बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की करतूतों से नहीं उबर पा रहा विभाग
इछावर में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए एई पर नहीं हुई विभागीय कार्रवाई

सीहोर। हर साल बिजली कंपनियां करोड़ों के घाटे में जा रही हैं, लेकिन इस घाटे को खत्म करने की बजाए जिम्मेदार अपने बैंकों के बैलेंस बढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि कंपनियों सहित विभाग का घाटा साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है। दरअसल इछावर में बिजली कंपनी के एई को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा है। इसके बाद भी विभागीय कार्रवाई अब तक कुछ नहीं हुई है। विभाग के जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी हवाला दे रहे हैं कि लोकायुक्त से रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जनसंपर्क अधिकारी कंपनी के जिम्मेदारों को ईमानदार भी बताते हैं, लेकिन लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद ईमानदारी का चोला ओढ़ाने वालों की वास्तविक स्थितियां सामने हैं।
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सीहोर के अंतर्गत आने वाले इछावर में लोकायुक्त टीम ने एक एई को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बिजली कंपनी के एई द्वारा किसानों के पंप कनेक्शन की फाइल को पास करने के नाम पर ठेकेदार ओमप्रकाश चडार निवासी भोपाल से 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त के डीएसपी को की थी। इसी के चलते लोकायुक्त की टीम ने एई को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और इस जाल में वे फंस भी गए। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत के रूप में ली गई 15 हजार की राशि भी जप्त की है। लोकायुक्त टीम ने बिजली कंपनी के एक कर्मचारी को भी अपनी गिरफ्त में लिया है। दरअसल टीम को वह कर्मचारी पत्रकार बता रहा था। लोकायुक्त टीम में डीएसपी योगेश कुरचानिया, निरीक्षक घनश्याम सिंह मर्सकोले, उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक नेहा परदेशी, मुकेश आरक्षक अवध बाथवी, राजेंद्र पावन, हिम्मत सिंह आदि मौजूद थे।
रंगे हाथों पकड़ा, फिर भी नहीं हुई विभागीय कार्रवाई-
मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर खुले मंच से कहते रहे हैं कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड किया जाए, लेकिन यहां पर लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़े गए एई पर अब तक मेहरबानी बनी हुई है। जिम्मेदारों द्वारा कहा जा रहा है कि लोकायुक्त से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी, जबकि एई रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं।
इनका कहना है-
इछावर में एई पर लोकायुक्त कार्रवाई के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। अब लोकायुक्त से रिपोर्ट आने के बाद एई पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– सीके पवार, प्रबंधक, मप्र मध्य क्षेत्र विवि कंपनी, सीहोर
लोकायुक्त से जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
– मनोज द्विवेदी, जनसंपर्क अधिकारी, मप्र मक्षेविवि कंपनी, भोपाल