Newsधर्ममध्य प्रदेशविशेषसीहोर

Sehore News : कुबेरेश्वर धाम घटना की होगी जांच, किस पर आएंगी आंच ?

प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम को खाली कराया, बस, ऑटों वालों को भी कहा कि नहीं जाएं कोई भी सवारियां लेकर

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ हेमाचितावलिया स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा केे कुबेरेश्वर धाम में भोजशाला पांडाल गिरने की घटना के बाद कलेक्टर ने इस मामले की जांच केे निर्देेश दिए हैं। जांच के लिए समिति बनाई गई है, जिसमें पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर एवं एसडीएम सीहोर को शामिल किया गया है। जांच समिति कोे तीन दिनोें में जांच रिपोेर्ट कलेक्टर कोे सौैंपनी हैं। इधर प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम कोे पूरी तरह खाली करा लियाा है एवं रेेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ऑटोे चालकों व बसों के स्टॉफ कोे भी कह दिया है कि कोई भी कुबेेरेश्वर धाम पर सवारियां लेकर न जाएं। हालांकि इस बार कुबेरेश्वर धाम केे आयोजन की कमान प्रशासन ने भी संभाली थी और अब घटना के बाद जांच केे निर्देेश दिए गए हैं।
गुरूपूर्णिमा से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा की श्रीगुरू, श्रीशिवपुराण को लेकर आयोजन की तैैयारियोें मेें जिला प्रशासन केे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। लगातार बैठकोें का दौर चला एवं प्रशासन ने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर तैयारियोें का जायजा लिया एवं जरूरी दिशा-निर्देेश भी दिए। अब घटना के बाद जांच के निर्देेश भी दिए गए हैं। कुबेेरेश्वर धाम पर 6 जुलाई से 12 जुलाई तक श्रीगुरू श्रीशिवपुराण का आयोजन किया गया था। 13 जुलाई को गुरूपूर्णिमा केे अवसर पर गुरूदीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन रात कोे अचानक से तेेज हवा एवं बारिश के कारण यहां बनी भोजशाला का पांडाल गिर गया। इसमें करीब 14 लोग घायल हो गए थेे। इनमें से एक महिला की मौत भी होे गई थी।
अधिकारी एवं जवान रहे मोर्चेे पर तैनात-
कुबेरेश्वर धाम पर हुए आयोजन मेें जहां जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस के अधिकारी सहित अन्य अमला ड्यूटी पर रहा तोे वहीं पुलिस केे करीब 150 जवानोें को भी यहां पर तैैनात किया गया था। कथा के दौरान भी यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। गुरूदीक्षा कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोगों नेे पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा से गुरूदीक्षा ली थी।
खाली कराया कुबेरेश्वर धाम, ऑटोे-बस वालों को भी मना किया-
इधर जिला प्रशासन ने घटना के बाद कुबेेरेेश्वर धाम को खाली कराकर इसे सील भी कर दिया है। यहां पर श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है। आयोजन कोे लेकर लगे पांडाल भी खोलने का काम शुुरू कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के जवानोें ने रेलवे स्टेेशन, बस स्टैंड पर ऑटो चालकों एवं बस वालों को भी कह दिया है कि कोई भी अपनी गाड़ियोें में सवारियां लेकर कुबेेरेेश्वर धाम नहीं जाएं। बाहर से आनेे वालेे लोगोें कोे वेे किसी होटल या और कहीं छोेड़े, लेकिन कुबेरेश्वर धाम नहीं लेेकर जाएं। यहां बता दें कि देशभर से लगातार लोग सीहोेर पहुंचकर कुबेेरेश्वर धाम जा रहे हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। कई बार तो पंडित प्रदीप मिश्रा की वहां पर अनुपस्थिति मेें भी लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचते हैं, लेकिन अब घटना केे बाद कुबेेरेश्वर धाम को सील कर दिया गया है और वहां पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
विधायक, कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल-
इधर घटना की जानकारी मिलतेे ही विधायक सुदेश राय अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। प्रशासन भी सतर्क हो गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी अस्पताल पहुंचे और यहां पर स्थिति देखी। इस दौरान विधायक एवं कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरोें को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी घटना के बाद कुबेरेश्वर धाम भी पहुंचेे और घटना कोे लेकर चर्चा की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों कोे भी शांति बनाए रखने को कहा गया।
इनका कहना है-
कुबेरेश्वर धाम में हुई घटना कोे लेकर जांच केे निर्देेश दिए गए हैं। जांच समिति को तीन दिनों में जांच रिपोेर्ट देनी है। जांच रिपोर्ट के बाद आगेे की कार्रवाई की जाएगी।
– गुंचा सनोबर, एडीएम, सीहोर।

कुबेरेश्वर धाम में घटना के बाद करीब 14 लोग घायल हुए थेे, जिन्हें जिला चिकित्सालय में लाया गया था। इनमें से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी और दोे गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रैफर किया गया था, जो कि अब स्वस्थ हैं। अन्य घायलों कोे भी छुट्टी दे दी गई है। अभी तीन लोग भर्ती हैैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
– डॉ. अशोक मांझी, सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, सीहोर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button