आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी 60 लीटर अवैध कच्ची शराब, आरोपी भी पकड़ाया

सीहोर। सीहोर जिले में अवैध गतिविधियों को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीएल मधुकर के निर्देशन में वृत्त आष्टा में आबकारी उप निरीक्षक शारदा करोलिया द्वारा पटारिया जोड़ थाना पार्वती पर आरोपी धर्मेंद्र पिता दंगोलिया के वाहन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी37एमए0415 से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) अंतर्गत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आष्टा के समक्ष प्रस्तुत कर उनके आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सीहोर में दाखिल कराया जा रहा है। जप्त मदिरा व वाहन का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 56 हजार रूपए आंका गया है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, आबकारी उप निरीक्षक चंदर सिंह, मुख्य आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक ललित गीते, नगर सैनिक दिलीप राजपूत और हेमराज बकोरिया का सक्रिय योगदान रहा।

Exit mobile version