सीहोर जिले के इन 39 प्रत्याशियों का आज होगा भाग्य का फैसला….
सीहोर। विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज आएंगे। इस दौरान सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों से चुनाव मैदान मेें उतरे 39 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू हो गई। जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए 79 टेबलें लगाई गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 79 टेबलें लगाई गई हैं। इन टेबलों पर ईव्हीएम गणना, ईटीपीबीएस गणना तथा पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। बुधनी विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 21 टेबलें लगाई गई हैं, इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 17 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन टेबल लगाई गई है। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा के मतों की गणना के लिए 21 टेबल लगाई गई है, इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 17 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन टेबल लगाई गई है। इछावर विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 18 टेबलें लगाई गई हैं। इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 14 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए तीन टेबलें लगाई गई हैं। सीहोर विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 19 टेबल लगाई गई हैं। इनमें ईव्हीएम गणना के लिए 14 टेबल, ईटीपीबीएस के लिए एक टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए चार टेबल लगाई गई है।
बुधनी की मतगणना 20 राउंड में होगी पूरी-
बुधनी विधानसभा के मतों की गणना 22 राउंड में, आष्टा विधानसभा के मतों की गणना 20 राउंड में, सीहोर विधानसभा के मतों की गणना 19 राउंड में और इछावर विधानसभा के मतों की गणना 20 राउंड में पूरी होगी।
इनके भाग्य हो होगा फैसला
इछावर विधानसभा
क्र. प्रत्याशी-पार्टी चुनाव चिन्ह
1. करण सिंह वर्मा-भाजपा कमल
2. शैलेंद्र पटेल-कांग्रेस हाथ का पंजा
3. हरिप्रसाद सिसोदिया-बसपा हाथी
4. जितेंद्र कुमार आजाद समाज पार्टी केतली
5. धूलसिंह धम्म बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
6. अजबसिंह मेवाड़ा निर्दलीय अंगूठी
7. गुरमीत सिंह गांधी निर्दलीय गन्ना किसान
8. जैन निर्दलीय आरी
9. दौलत सिंह निर्दलीय कैमरा
10. मोहन सिंह निर्दलीय सेब
11. रमेश बारेला निर्दलीय अलमारी
सीहोर विधानसभा
क्र. प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
1. सुदेश राय भाजपा कमल
2. शशांक रमेश सक्सेना कांग्रेस हाथ का पंजा
3. कमलेश दोहरे बसपा हाथी
4. अनुपमा तिवारी राष्ट्रीय नवजागरण पार्टी फब्बारा
5. मोहम्मद अकरम कुरैशी निर्दलीय कैंची
6. डॉ. अकरम खां निर्दलीय बल्ला
7. आकाश निर्दलीय रबर की मुहर
बुधनी विधानसभा
क्र. प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
1. विक्रम मस्ताल शर्मा कांग्रेस हाथ का पंजा
2. शिवराज सिंह चौहान भाजपा कमल
3. दिनेश आजाद आजाद समाज पार्टी केतली
4. धर्मेंद्र सिंह पंवार राईट टू रिकॉल पार्टी प्रेशर कुकर
5. ओबीसी प्रहलाद चौरसिया गौंगपा आरी
6. महामंडेलश्वर स्वामी वैराग्यानंद सपा साइकिल
7. अब्दुल रशीद निर्दलीय करनी
8. छोटेलाल निर्दलीय बल्ला
9. प्रेमनारायण निर्दलीय हाथ गाड़ी
10. बृजमोहन धुर्वे निर्दलीय नारियल फार्म
11. विजय नंदन निर्दलीय आदमी व पालयुक्त नौका
12. हेमराज पेठारी निर्दलीय अंगूर
आष्टा विधानसभा
क्र. प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह
1. कमल सिंह चौहान कांग्रेस हाथ का पंजा
2. गोपाल सिंह इंजीनियर भाजपा कमल
3. बद्रीलाल कटारिया बसपा हाथी
4. अजय परमार आजाद समाज पार्टी केतली
5. आम्बाराम मालवीय सपा साइकिल
6. कमलसिंह जांगड़ा राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी हीरा
7. सोभाल सिसोदिया समता समाधान पार्टी बिजली का खंभा
8. नरेशचंद्र सूर्यवंशी निर्दलीय छड़ी
9. संतोष कुमार दामड़ियां निर्दलीय बल्ला