सीहोर में 1947 में नहीं, 1949 में मनाया गया पहला था स्वतंत्रता दिवस समारोह…

सीहोर। आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस पर्व के आने में अब महज 4 दिन ही शेष बचे हैं। जैसे-जैसे आजादी के पर्व के दिन नजदीक आते हैं जा रहे हैं वयोयृद्ध अपने जमाने की यादें ताजा करने लगे हैं। इन्हीं यादों में निकलकर आ रही है, एक वह याद जब सीहोर में पहला स्वतंत्रा दिवस समारोह मनाया गया। दरअसल, आज की युवा पीढ़ी तो यही मानते हैं कि सीहोर जिले में भी पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह साल 1947 में ही मनाया गया, जबकि ऐसा नहीं है।
जिले के बुजुर्गों के अनुसार साल 1947 में देश आजाद हो गया था, लेकिन भोपाल रियासत का विलय में स्वतंत्र भारत में नहीं हो सका था। सीहोर भी भोपाल रियासत का ही हिस्सा था। नतीजतन भोपाल के साथ सीहोर जिले में भी आजादी का यह पर्व नहीं मनाया गया।


1 जून 1949 में हुआ विलय
भोपाल रियासत का भारत संघ में विलय 1 जून 1949 को हुआ था, भोपाल के साथ सीहोर जैसे आसपास के शहरों का भी विलय हुआ। इसी दिन वर्तमान में भोपाल का गौरव दिवस भी मनाया जाता है। बुजुर्गों के अनुसार 1949 में सीहोर जिले में भी अधिकारिक रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया था.
पुरानी तहसील स्थित चौक मैदान पर मना पर्व
बताया तो यही जाता है कि सीहोर के पुरानी तहसील स्थित चौक मैदान पर 15 अगस्त 1949 में अधिकारिक रूप से पहला स्वतंत्रा दिवस समारोह मना गया था। कुल मिलाकर आजादी के दो साल बाद सीहोर में पहला स्वतंत्रा दिवस समारोह मनाया गया। बताया जाता है कि समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ जन, प्रशासनिक अमला आदि शामिल हुए रहे थे।

Exit mobile version