कोलार सहित कई बांधों के गेट खोले, नर्मदा का बढ़ेगा जल स्तर, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देेश

- पुल-पुलिया, नदी-नाले पार नहीं करने की कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील

सीहोर। जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। नर्मदा का जल स्तर वर्तमान में खतरे कि निशान से नीचे है, लेकिन बरगी डेम, तवा डेम, बारना डेम एवं कोलार डेम के गेट खोले गए हैं। इन बांधों की गेट खुले होने से शाम तक नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है। इसको लेकर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी अधिकारियों सहित राजस्व अमलेे, पंचायत सचिव सहित अन्य अमले को अलर्ट रहने के निर्देेश दिए हैं।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी तटवर्ती ग्रामों को अलर्ट एवं एसडीआरएफ की टीम शाहगंज, बुदनी, रेहटी, नसरूल्लागंज एवं गोपालपुर में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनडीआरएफ की टीम को आवश्यकता पड़ने पर सीहोर से तत्काल रवाना होने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं कोटवार अपने ग्रामों में रहने एवं लगातार मुनादी कराने तथा किसी भी जल भराव, पुल पुलिया के ऊपर से पानी गुजरने या बारिश के कारण अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से यह मार्ग बंद किए गए-
लगातार बारिश के कारण पुल-पुलिया, रपटों पर पानी आने के कारण बरखेड़ा हसन से देहरी मार्ग, सीहोर से सतरोनिया सेमरी दांगी, दोराहा मार्ग बंद किया गया है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि इन मार्गों से न जाए। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण जिन पुल, पुलियों, रपटों के ऊपर से पानी बह रहा हो, उन्हें पार नहीं करें। उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले तथा उन मार्गों से नहीं जाएं जिन मार्गों की नदी नालों पर बने पुलों पर पानी होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है। आवश्यक होने पर आवागमन के लिए सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें।

Exit mobile version