रेहटी। श्रावण मास के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट से टपकेश्वर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा का आयोजन श्रीहरि सामाजिक समिति रेहटी के तत्वावधान में किया जा रहा है। कावड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भव्य कावड़ यात्रा में युवा नेता एवं मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं। कावड़ यात्रा को लेकर यात्रा के संयोजक एवं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि कावड़ यात्रा की शुरुआत मां नर्मदा तट आंवलीघाट पर पूजा-पाठ एवं आरती के साथ की जाएगी। इसके बाद यहां से कावड़ में नर्मदा का जल भरकर हजारों कावड़िए डीजे, ढोल-बाजों के साथ बम-बम भोले के जयकारे लगाते हए टपकेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना होंगे। यहां पर भगवान टपकेश्वर पर मां नर्मदा के जल से जलाभिषेक किया जाएगा और प्रसादी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल होते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं। इस वर्ष भी कावड़ यात्रा सोमवार 21 अगस्त को निकाली जाएगी। इसमें सभी क्षेत्रवासी, शिवभक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लें।