
सीहोर। सुप्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन की पावन नगरी सलकनपुर में आस्था और परंपरा का संगम कहे जाने वाले वार्षिक माघ मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया है। परंपरा के अनुसार नायक बाबा पर निशान चढ़ाकर और विशेष पूजा अर्चना के साथ मेले का श्रीगणेश किया गया। यह मेला 19 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेगा।
मेले के उद्घाटन अवसर पर मंदिर के मुख्य महंत प्रभुदयाल शर्मा ने विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र पटेल और मंदिर समिति के सदस्यों ने मातारानी की आराधना की और मेले की निर्विघ्न सफलता की कामना की।
पशु मेले के लिए देशभर में है पहचान
सलकनपुर का माघ मेला अपनी प्राचीन पहचान पशु मेले के लिए पूरे प्रदेश में विख्यात है। यहां प्रदेश भर से पशुपालक अपने उन्नत नस्ल के पशुओं को लेकर पहुंचते हैं। मेले के दौरान बड़ी संख्या में गायों और अन्य पशुओं का क्रय विक्रय होता है। पशुपालकों के लिए यहां विशेष इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं के लिए जुटाए गए मनोरंजन के साधन
मेला अवधि के दौरान यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेले में बच्चों और बड़ो के लिए विभिन्न प्रकार के झूले और खिलौनों की दुकानें सजाई गई हैं। विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। मातारानी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है।
प्रमुख जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
मेले के शुभारंभ अवसर पर मंदिर समिति सदस्य रामगोपाल ट्रेलर, अरविंद दुबे, जगदीश नाविक, रिखीराम यादव, सचिव आरके यादव, रामनारायण साहू, पूर्व ट्रस्टी मनोहर माहेश्वरी, मुन्ना रघुवंशी, मंगल सिंह ठाकुर, बनवीर सिंह चंद्रवंशी, अनार सिंह चौहान, पुरुषोत्तम यादव और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व मीडिया प्रभारी संदीप चौहान उपस्थित रहे।