
सीहोर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में से एक देवास लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा। देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट भी आती है और चौथे चरण में यहां पर भी मतदान होना है। मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं सीहोर जिले के किसान और समाजसेवी एमएस मेवाड़ा भी लगातार गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने पहले इछावर विधानसभा में जहां बैलगाड़ी के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया तो वहीं अब आष्टा विधानसभा के ग्राम मोलूखेड़ी में निकल रही एक बारात को भी मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान दूल्हे ने शपथ ली कि पहले वह मतदान करेगा उसके बाद ही बारात लेकर जाएगा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
मतदान के बाद रवाना होगी बारात –