दूल्हे ने ली ये शपथ… जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सीहोर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों में से एक देवास लोकसभा सीट पर भी मतदान होगा। देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट भी आती है और चौथे चरण में यहां पर भी मतदान होना है। मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तो वहीं सीहोर जिले के किसान और समाजसेवी एमएस मेवाड़ा भी लगातार गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने पहले इछावर विधानसभा में जहां बैलगाड़ी के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया तो वहीं अब आष्टा विधानसभा के ग्राम मोलूखेड़ी में निकल रही एक बारात को भी मतदान की शपथ दिलाई। इस दौरान दूल्हे ने शपथ ली कि पहले वह मतदान करेगा उसके बाद ही बारात लेकर जाएगा। इस दौरान अन्य लोगों ने भी शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली।
मतदान के बाद रवाना होगी बारात –
आष्टा के मोलूखेड़ी से शाजापुर के फतेहपुर गांव जाने वाली बारात सोमवार को मतदान में भाग लेने के बाद रवाना होगी। यहां पर दूल्हा बोला पहले मतदान करुंगा, इसके बाद दुल्हन को लेने जाऊंगा। आष्टा ब्लाक के ग्राम मोलूखेड़ी में मतदान के लिए दूल्हे सहित बारातियों ने पहले मतदान करने और उसके बाद दुल्हन घर लाने की शपथ ली। दूल्हे हेमंत मेवाड़ा ने बताया कि उनकी बारात 13 मई को शाजापुर के फतेहपुर जाना है। दिन में फेरे और अन्य वैवाहिक कार्यक्रम होना है। इसके चलते सुबह से ही बारात रवाना होना है, लेकिन अब उनके समेत सभी बाराती पहले मतदान रूपी यज्ञ में भाग लेंगे। इसके बाद बारात रवाना होगी।

Exit mobile version