
सीहोर-रेहटी। जिलेभर सहित जिले के रेहटी नगर एवं तहसील में भी अवैध कॉलोनियों का गौरखधंधा जमकर फलफूल रहा है। रेहटी नगर में तो करीब 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियां कॉलोनाइजरों द्वारा काट दी गई हैं, लेकिन किसी भी कॉलोनी के पास रेरा सहित अन्य अनुमतियां नहीं हैं। ऐसे में अब इन कॉलोनियों पर भी कार्रवाई की दरकार है। यहां बता दें कि पिछले दिनों कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देश पर सीहोर में पांच अवैध कॉलोनियोें पर बुलडोजर चलाया गया है।
रेहटी तहसील यूं तो कई अवैध कार्यों का गढ़ बन चुकी है। अब यहां पर रहवासी अवैध कॉलोनियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। रेहटी नगर में करीब 19 कॉलोनियां तो बड़ी हैं। इसके अलावा कई अन्य कॉलोनियां भी हैं, जो पूरी तरह से अवैध हैं। (इन सभी की सूची हमारे पास उपलब्ध है।) नगरभर में दो दर्जन से अधिक कॉलोनियां काटी जा चुकी हैं, लेकिन किसी के पास भी जरूरी अनुमतियां नहीं हैं। कुछ कॉलोनाइजर्स ने डायवर्सन ले लिया है या इसके लिए आवेदन किया है। इसके अलावा रेरा, टीएनसीपी सहित अन्य अनुमतियां किसी के पास भी नहीं हैं।
सुविधाओं के अभाव में रह रहे हैं लोग-
रेहटी में काटी गई कॉलोनियों के कॉलोनाइजर्स द्वारा बड़े-बड़े सपने दिखाकर, सुविधाओं का लालच देकर लोगों को प्लाट बेच दिए गए, लेकिन इन कॉलोनियों में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं हैं। ये कॉलोनाइजर्स सिर्फ अपनी मोटी कमाई करके लोगों को परेशान करने में जुटे हुए हैं। रेहटी नगर की ज्यादातर कॉलोनियों में बारिश के दिनों में जहां कीचड़ रहता है तो वहीं यहां पर पानी का भराव भी होता है। कॉलोनियां अवैध होने के कारण इनमें विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। कॉलोनाइजर्स ने प्लाट बेचकर अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर दीं। उन्होंने कॉलोनियोें में सड़क, पेयजल, बिजली, पार्क, डैनेज सिस्टम सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध ही नहीं कराईं। ऐसे में अब यहां के रहवासी इन कॉलोनाइजर्स से भी परेशान हैं। कई बार इनकी शिकायतें भी की गईं हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।
अब कार्रवाई की दरकार-
रेहटी नगर में लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से इन कॉलोनियों में प्लाट लिए हैं, लेकिन अब उन्हें सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कॉलोनियां अवैध होने के कारण इन पर बैंक से भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसके अलावा कई कॉलोनियों में तो मूलभूत सुविधाओं का ही अभाव है। इनके कारण लोग परेशान हैं और अब वे भी कार्रवाई चाहते हैं, ताकि ऐसे कॉलोनाइजर्स को सबक मिले।
इनका कहना है-
रेहटी नगर सहित तहसील में काटी गई कॉलोनियों की जांच कराई जाएगी। जो कॉलोनियां अवैध हैं उन पर कार्रवाई भी करेंगे।
– भूपेंद्र कैलासिया, तहसीलदार, रेहटी