Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

‘विकास’ बताने शुरू हुई यात्रा, संत रविदास जयंती भी मनाई

बुदनी विधानसभा में रतनपुर (सेमरी) में हुआ यात्रा का शुभारंभ, अब गांव-गांव घमेंगे सरकार के विकास रथ

सीहोर-रेहटी। चुनावी साल में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक दिखाने एवं लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होने के लिए विकास यात्राएं शुरू की गर्इं हैं। प्रदेशभर में शुरू हुई इस विकास यात्रा का प्रमुख कार्यक्रम भिंड में था, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। मुख्यमंत्री की विधानसभा बुदनी में रतनपुर (सेमरी) से यात्रा की शुरुआत हुई। विकास यात्रा से पहले संत रविदास जयंती मनाई गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, कलेक्टर प्रवीण सिंह, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद सांसद रमाकांत भार्गव ने विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाई। अब यह विकास का रथ गांव-गांव में पहुंचेगा और सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का बखान करेगा। इधर सीहोर विधायक सुदेश राय जमोनिया तालाब, रायपुरा, मुंगावली सहित कई स्थानों पर विकास यात्रा में पहुंचे। नसरूल्लागंज एवं आष्टा विकासखंड में भी विकास यात्राएं निकाली गर्इं।
भाजपा सरकार ने गढ़े हैं विकास के आयाम-
इस मौके पर सांसद रमाकांत भार्गव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े हैं। गरीब, किसान, महिलाएं, आदिवासी सहित अन्य वर्गों के लिए भाजपा की सरकार ने कई जनहितैषी योजनाएं शुरू की हैं तो वहीं इनका लाभ भी लोगों तक पहुंचाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनार्इं और उनका लाभ लोगों तक पहुंचाया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों को बांटे गए।
सांसद-कलेक्टर ने सुनी समस्याएं, किया निराकरण
इस मौके पर सांसद रमाकांत भार्गव एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने रतनपुर, सेमरी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं भी सुनीं एवं उनके निराकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस दौरान आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर आदिवासियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
इन ग्राम पंचायतों में निकली विकास यात्रा-
सीहोर जिले में विकास यात्रा की शुरुआत बुदनी विकासखंड सहित अन्य सभी विकासखंडों से हुई। बुदनी विकासखंड की ग्राम पंचायत रतनपुर, सेमरी, बोरी, सगोनिया में विकास यात्रा निकली। 6 फरवरी को ये विकास यात्रा भड़कुल, बारधा, खेरी, बोरधी पहुंचेगी। इसी तरह आष्टा विकासखंड की ग्राम पंचायत कजलास, जीवापुर महोड़िया, कुंडिया नाथू, बमुलिया रायमल, खजुरिया जावर तथा मेहतवाडा में विकास यात्रा पहुंची तो वहीं 6 फरवरी को भानाखेड़ी, खटसुरा, बीलपान, सेमलीबारी, ग्वालि, ग्वाला पहुंचेगी। सीहोर विकासखंड की ग्राम पंचायत चांदबड़, लोंदिया, देवली, धनखेड़ी, मूंडला कला, कराड़ियाभील, सेवनिया तथा जमोनिया तालाब, रायपुरा, मुंगावली, मुहाली, सेमरादांगी में यात्रा निकली तो वहीं 6 फरवरी को ग्राम पंचायत महोड़िया, संग्रामपुर, मूंडलाखुर्द, सेमलीकला, लसूड़िया धाकड़, लसूडिया खास, खारपा, बराड़ी कला, सतोरनिया, छापरी दोराहा, जमोनियाखुर्द, सोनकच्छ में यात्रा पहुंचेगी। नसरूल्लागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत चकल्दी, लावापानी, अमीरगंज, पाटतलाई, कोठरा से यात्रा निकली तो वहीं 6 फरवरी को ग्राम पंचायत नंदगांव, खनपुरा, तजपुरा, चिचलाह कला तथा सोयत में यात्रा पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button