सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के करीब 17 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे। अब वे केंद्रीय कृषि मंत्री बन चुके हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान लगातार बुधनी विधानसभा के दौरे पर भी आते रहे। वे बुधनी विधानसभा सीट से ही चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री की कुर्सी भी संभालते रहे। शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके बुधनी दौरे के समय बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर नेता उनके साथ मंच साझा करते थे। मुख्यमंत्री के साथ में सभी नेताओं के लिए भी बैठने की व्यवस्था मंच पर ही की जाती थी, लेकिन इस बार 17 वर्षों में पहली बार ऐसी स्थितियां बनीं कि बुधनी विधानसभा के नेताओं के लिए अलग से मंच बनाकर उन्हें वहां बैठाया गया। दरअसल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, करण सिंह वर्मा सहित अन्य केंद्रीय मंत्री, सीहोर जिले के विधायक सहित अन्य नेता जिले के भैरूंदा में आयोजित हुए ग्राम विकास सम्मलेन में शामिल होने के लिए गत दिवस भैरूंदा पहुंचे। इस दौरान नगर के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में दो-दो मंच बनाए गए। एक मंच पर तो सभी बड़े नेताओं के लिए व्यवस्था की गई थी तो वहीं एक मंच पास में ही बनाया गया, जहां पर बुधनी विधानसभा के ज्यादातर नेताओं को बैठाया गया। हालांकि बुधनी विधानसभा के कई वरिष्ठ नेता मुख्य मंच पर ही विराजमान रहे, लेकिन अन्य नेताओं को इस बार मुख्य मंच से दूर ही रखा गया। इस बार ’साहब’ से नेताओं की दूरी चर्चा का विषय भी बनी हुई है। आखिरकार अब बुधनी विधानसभा के नेताओं का रूतबा ’सरकार’ में कम हो गया है। ऐसे में अब दूरियां भी बनने लगी हैं। हालांकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा के लिए अपना खजाना खोलकर कई सड़कों के साथ ही देवीलोक सहित अन्य निर्माण कार्यों की घोषणा की है, लेकिन मंच से नेताओं की दूरी का राज खोजने के लिए सभी अपने-अपने प्रयासों में जुटे हुए हैं।