सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं और जनता ही मेरा परिवार है। मुझे हर व्यक्ति की चिंता है और मैं कैसे प्रदेशवासियों के जीवन में खुशियां ला सकूं, इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के अमलाहा में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई चिंता न करें, जिन किसानों की फसल क्षति हुई है, उनका सर्वें कराकर बीमा कम्पनी और सरकार नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा कि पहले पानी की कमी से किसानों की फसल खराब हो जाती थी और किसानों की लागत
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बहनों की आंखों में कभी आंसू नही आने दूंगा। हर बहन की आमदानी दस हजार रूपए हो, इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा 6000 रूपए दिए जाते है, अब प्रदेश सरकार की ओर से भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 6000 रूपए की राशि प्रदान की जा रही है। इससे किसानों को प्रतिमाह 12000 रूपए की राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश ने देश में बनाई अपनी अलग पहचान: नरेंद्र सिंह तोमर