
सीहोर। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के कारण हुई 25 लोगों की मौत की दर्दनाक घटना के बाद नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। शहरवासियों को जहरीले पानी के खतरे से बचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने स्वच्छ जल अभियान के तहत शहर की सभी पानी की टंकियों की युद्ध स्तर पर सफाई शुरू करवा दी है।
इस अभियान की खास बात यह है कि अब टंकियों पर बाकायदा पेंट से सफाई की तारीख और अगली सफाई की संभावित तारीख भी लिखी जा रही है, ताकि व्यवस्था में पूरी पारदर्शिता बनी रहे। नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था को केवल कागजों तक सीमित न रखकर उसे सार्वजनिक कर दिया है। टंकियों पर सफाई का पूरा विवरण दर्ज किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर मंडी टंकी (क्षमता 1000 केएल) इसकी सफाई 19 जनवरी 2026 को की गई है और अगली सफाई की तारीख 19 अप्रैल 2026 तय कर दी गई है। इसी तरह नेहरू कॉलोनी टंकी (क्षमता 450 केएल) इसकी सफाई 17 जनवरी को पूर्ण हुई और अगली तारीख 17 अप्रैल अंकित की गई है। सहायक इंजीनियर विजय कोली ने बताया कि हर तीन महीने में टंकियों की अनिवार्य रूप से सफाई की जाएगी।
आधा दर्जन से अधिक टंकियों की हुई सफाई
अब तक नगर पालिका के अमले ने बाल विहार मैदान, अवधपुरी, ग्वालटोली, गल्ला मंडी और नेहरू कॉलोनी समेत शहर की आधा दर्जन से अधिक प्रमुख टंकियों की सफाई का काम पूरा कर लिया है। वाल्वमैन राजेश जांगड़े, उमेश लोधी और श्रीराम को टंकियों की नियमित निगरानी और गुणवत्ता बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नपाध्यक्ष की दो टूक, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कड़े लहजे में कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पाइपलाइन लीकेज और गंदे पानी की शिकायतों का तुरंत समाधान हो। हाल ही में हाउसिंग बोर्ड ब्रिज निर्माण के दौरान लीकेज होने पर नपा ने काम रुकवाकर पहले पाइपलाइन सुधारी थी। अब हर वार्ड में टीमें तैनात हैं जो सडक़ निर्माण या अन्य कामों के दौरान पानी की लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।
जनता सीधे अध्यक्ष को दे सूचना
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कहीं भी दूषित पानी की समस्या आती है तो वे सीधे नगर पालिका कार्यालय या उनके व्यक्तिगत नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत मिलते ही तत्काल वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।