नवागत सीईओ ने संभाला जिपं. का पदभार

सीहोर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2020 बैच की अधिकारी सर्जना यादव ने सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार संभालते ही नवागत सीईओ ने जिले के ग्रामीण विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए तत्काल अधिकारियों की बैठक लेकर उनका विस्तृत जायजा लिया।
सीहोर आने से पहले सर्जना यादव जबलपुर में अपर कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने कलेक्टर बालागुरू के. से शिष्टाचार भेंट की। पद संभालने के तुरंत बाद सीईओ सर्जना यादव ने जिला पंचायत के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के तहत जिले में चल रही सभी योजनाओं और कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

Exit mobile version