गाय को मारने वाला गांव का ही निकला, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, न्यायालय ने जेल भेजा
- रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम दिगवाड़ की थी घटना, पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी

सीहोर। जिले के रेहटी थानान्तर्गत ग्राम पंचायत दिगवाड़ में एक गाय की मौत से जुड़े सीसीटीव्ही फुटेज से मचे बवाल के बाद रेहटी थाना पुलिस ने गाय को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। गाय को मारने वाला आरोपी गांव का ही ललित यादव उर्फ मोटा पिता रामद्वार यादव ही निकला। आरोपी ने 18-19 अगस्त की दरमियान रात करीब 12.30 बजे गाय को नाली में पटक दिया था। इस दौरान गाय को उसने मारा भी था। आरोपी ललित यादव सीसीटीव्ही फुटेज में अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दिया था। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि घटना का खुलासा किया जा सके। फिलहाल आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। रेहटी थाना पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 413/24/2024 का पंजीबद्ध करते हुए धारा 325 बीएनएस, 11(1)(ए) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 4/9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
जानकारी के अनुसार रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दिगवाड़ में पिछले दिनों एक गाय की मौत हो गई थी। गाय की मौत गांव में हो रहे नाली निर्माण में फंसे होने के कारण हुई थी। इस मामले में रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि गांव के अरविंद सिंह तोमर के घर के बगले में नाली निर्माण चल रहा था। इसमें एक गाय पड़ी हुई थी। सूचना के बाद गांव के अरविंद सिंह राजपूत, संजय सोनी, अमन मेहरा, मुकेश साहू सहित अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान अरविंद सिंह तोमर के घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही को देखा गया, जिसमें मामला कुछ और ही दिखाई दिया। गाय की मौत से गांव में बवाल मच गया। इस घटना की सूचना रेहटी थाना पुलिस सहित जिला प्रशासन तक भी पहुंची। इसके बाद रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे पुलिस टीम के साथ ग्राम दिगवाड़ पहुंचे। इस दौरान एसडीओपी शशांक गुर्जर, तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया सहित अन्य अमला भी दिगवाड़ पहुंचा एवं मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले एवं कई लोगों से पूछताछ भी की गई है। मामला बेहद गंभीर है एवं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हर पहलू पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
वीडियो में आरोपी अर्धनग्न अवस्था में दिखा –
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए, जिसमें आरोपी घटना के दौरान अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दिया। आरोपी घटना के वक्त टी-शर्ट पहने हुए था एवं नीचे उसने टॉवेल लगाई हुई थी। इस दौरान आरोपी ललित यादव उर्फ मोटा गाय को धक्का देते हुए नाली में गिराते दिखाई दिया। उसने गाय को कई लातें भी मारीं। इसके कारण गाय नाली के अंदर ही फंस गईं और उसकी जान भी चली गई। इस मामले में गाय का पोस्टमार्टम भी कराया गया था। इसमें गाय के अंदर बड़ी मात्रा में पन्नियां मिलीं थी एवं इंफेक्शन भी सामने आया था। बाद में गाय को दफना दिया गया।
ये बोले जिम्मेदार –
गाय की मौत को लेकर रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि गाय की मौत के बाद सामने आए सीसीटीव्ही फुटेज के बाद जांच करके आरोपी को पकड़ लिया गया है एवं उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है। गाय का पोस्टमार्टम करने वाले पशु चिकित्सक डॉ. मनोज बलोदिया ने बताया कि गाय के पेट में बड़ी संख्या में पन्नियां मिली हैं। इसके कारण गाय को इंफेक्शन भी हो गया था। पोस्टमार्टम जब किया गया, तब तक गाय का पिछला हिस्सा जानवरों ने नोंचकर तहस-नहस कर दिया, जानवर कुछ हिस्सा खा भी गए थे, जिसके कारण पिछले हिस्से की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।
आरोपी का मकान जमींदोज हो : विक्रम मस्ताल शर्मा “हनुमानजी”
बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी ने इस मामले में आवाज उठाते हुए कहा है कि पुलिस को आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, साथ ही आरोपी का मकान भी जमींदोज करना चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। उन्होंने कहा कि हम गाय को मां मानते हैं और हमारी माता के साथ इस तरह की घटना हो, यह बर्दाश्त से बाहर है। पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर सख्त कार्रवाई करना चाहिए।