
सीहोर। सीहोर जिला शतरंज संघ द्वारा स्व. रेखा तोमर की स्मृति में ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने किया। इस प्रतियोगिता में ग्वालियर, उज्जैन, नरसिंहगढ़ तथा सीहोर जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि इससे बच्चों को एक ऐसा मंच मिल रहा है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आया है। हमें गर्व है कि विश्व प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, आर प्रज्ञानानंद, डी गुकेश जैसे खिलाड़ी भारत से हैं। इससे सिद्ध होता है कि हमारे देश में मानसिक प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया में जितनी भी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं उनमें से अधिकांश का संचालन भारतीय ही कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि हमें अपनी क्षमताओं को पहचानना चाहिए। जब हम अपनी क्षमताओं को पहचान लेते हैं तो निश्चित ही हमें सफल होने कोई नही रोक सकता। उन्होंने प्रतिभागियों को कड़े परिश्रम के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हो या कोई रचनात्मक क्षेत्र, शीर्ष पर पहुंचना है तो उसी अनुपात में कम से कम दस हजार घंटे की ईमानदार मेहनत करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एडिशनल एसपी श्रीमती सुनीता रावत ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ी बच्चों से कहा कि नेगेटिविटी से हमेशा दूर रहकर यदि सकारात्मक सोच रखेंगे तो सफलता निश्चित है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ एसएस तोमर, सीहोर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, सचिव महेन्द्र व्यास, एमएल दिलवारिया, बलराज सिंह सिसोदिया, रविंद्र यादव, राजेन्द्र बिजोरिया, निजाम खान, महेंद्र शर्मा, वेदांश उपाध्याय, अनिकेत राठौर, अंकित दांगी सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
इन प्रतिभागियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन