सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बूथों पर जाकर युवा चौपाल लगातार युवाओं के साथ संवाद किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजयुमो के सीहोर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में सीहोर विधानसभा के ग्राम अहमदपुर, ग्राम सिलखेड़ा व ग्राम मुंगावली में युवा चौपाल लगाई। इस दौरान युवाओं से संवाद भी किया गया। इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा से युवाओं को पहली प्राथमिकता दी है। चाहे संगठन स्तर पर हो या राजनीतिक स्तर पर हो या फिर प्रदेश के युवाओं की बात हो। हमेशा युवाओं को सर्वोपरि माना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में युवाओं के लिए युवा नीति बनाई गई तो वहीं युवा आयोग का गठन किया गया। युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए गए तो वहीं युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां भी निकाली गर्इं। भूपेंद्र पाटीदार ने कहा कि आज भाजपा की सरकार सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाएं चला रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना शुरू की है, जो प्रदेश की लाखों महिलाओं की जिंदगी बदलेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार जायसवाल रिंकू ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार मप्र में अनेक जनकल्याणकारी योजना चलाकर गरीबों का जीवन सुधार रही है। पीएम आवास योजना के द्वारा गरीबों के पक्के घर के सपने पूरे हो रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब पिता अपनी बेटी और बेटे का हाथ पीला कर रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास ही पार्टी का मूलमंत्र है। यहां किसी का तुष्टिकरण नहीं है। पार्टी अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विशाल जाट, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गौर सहित नव मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।