
आष्टा। नमामि देवी पार्वती के उदगम स्थल पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बड़ी उपस्तिथि में पार्वती मैय्या का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। माँ पार्वती का पूजन कर उन्हें नमन किया गया। पार्वती नदी के उदगम स्थल गोविंदपुरा में आयोजित नमामि देवी पार्वती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. गोपालसिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये हमारी संस्कृति और सभ्यता के स्त्रोत है। मां पार्वती उद्गम स्थल को हम सभी को मिलकर इस प्रकार बनाना है की जो लोग यहां आए उन्हें ये रमणीय स्थल पसंद आए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह ने उक्त स्थल पर अमृत तालाब निर्माण, हेण्डपम्प खनन, घाट निर्माण सहित कई विकास के निर्माण कार्य के साथ उदगम स्थल तक रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा जब उक्त कार्य पूर्ण हो जायेंगे तब उक्त उद्गम स्थल एक पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभर कर सामने आएगा। हम इसे और रमणीक स्थल बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा करेंगे। जिससे गांव के लोगो को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर सभी लोगों ने मिलकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि उपस्तिथ थे।