डिजिटल इंडिया की दुर्गति… पोस्ट आफिसों में बिना तैयारी के नया साफ्टवेयर लांच, लोग परेशान

रक्षाबंधन पर भाइयों के घर समय पर नहीं पहुंची राखियां, लोग हो रहे दिनभर कामों को लेकर परेशान

सीहोर। डिजिटल इंडिया को लेकर किए जा रहे तमाम दावे खोखले ही साबित हो रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पोस्ट आफिसों में पिछले दिनों नया साफ्टवेयर लांच किया गया। इसको लेकर न तो कोई पुख्ता तैयारियां की गईं न ही कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया। नतीजा यह सामने आया कि पिछले करीब 15 दिनों से पोस्ट आफिसों में लोग अपने कामों को लेकर परेशान हैं। साफ्टवेयर की खामियों के कारण जहां कर्मचारियों को देर रात तक बैठकर काम करना पड़ रहा है तो वहीं लोगों के काम भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं। रक्षाबंधन पर भी कई लोगों को अपनी बहनों की राखियां ही नहीं मिल सकीं, क्योंकि साफ्टवेयर नहीं चलने और सर्वर डाउन रहने के कारण समय पर लोगों को उनके पार्सल नहीं मिल सके। सीहोर जिलेभर के पोस्ट आफिसों में भी यह स्थिति बनी हुई है। लोग पोस्ट आफिस कार्यालयों में पहुंच रहे हैं, लेकिन उनके काम ही नहीं हो रहे हैं। ऐसे में दिनभर जहां इन कार्यालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पोस्ट आफिसों में पिछले दिनों बिना किसी पुख्ता तैयारी के नया साफ्टवेयर आईटी 2.0 लांच किया गया। अब स्थिति यह है कि आधे दिन से अधिक समय तक सर्वर काम नहीं करता है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें देर रात तक कार्य करना पड़ रहा है। नगदी के जो भी लेन-देन किए जा रहे हैं वे या तो सर्वर में अपडेट नहीं हो रहे हैं या दो दिनों के बाद अपडेट हो रहे हैं। अब इस अव्यवस्था को कोई भी वरिष्ठ अधिकारी स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, जबकि सच्चाई यह है कि बिना किसी तैयारी के लांच किए गए सापफ्टवेयर के कारण कई परेशानियां हो रही हैं।

Exit mobile version