देशभक्तिपूर्ण धुने बजाकर पुलिस बैंड दल ने बांधा समा, दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

कलेक्टर एसपी ने की पुलिस बैंड दल के प्रदर्शन की सराहना

सीहोर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं विजय दिवस के अवसर पर सीहोर पुलिस द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस बैंड ने अपने भावपूर्ण प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुत संगीत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पुलिस बैंड दल के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके कौशल की सराहना की। पुलिस बैंड दल द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एक के बाद एक कई लयबद्ध प्रस्तुतियां दीं गईं। पुलिस बैंड की प्रस्तुति से पूरे परिसर का माहौल देश भक्तिमय हो गया। देशभक्ति की भावना पैदा करने वाली पुलिस बैंड की धुनों ने दर्शकों को अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व का अनुभव करा दिया। पुलिस कर्मियों द्वारा बजाए गए वाद्ययंत्रों ने समां बांध दिया। पुलिस बैंड द्वारा बजाए गए इन गीतों ने लोगों के मन में देशभक्ति की भावना भर दी और हर दिल पर अमिट छाप छोड़ दी।
पुलिस बैंड द्वारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा.., जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा.., कदम कदम बढ़ाए जा.., ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी.., भारत के जवान.., ताकत वतन की हमसे है….जैसे देशक्तिपूर्ण धुनें बजाई गई तो, ऐ मालिक तेरे बंदे हम… जैसे प्रार्थना गीत ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। पुलिस बैंड में बेस ड्रम, इकोनियम, साईड ड्रम, क्लारिनेट, ऑक्टो सेक्साफोन, स्लाइड ट्रॅम्बोन, सिम्बल तथा ट्रम्पेट वाद्य यंत्रों पर सुरीली धुने प्रस्तुत की गईं। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एएसपी गीतेश गर्ग सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे तथा शिक्षक उपस्थित थे।