सीहोर में रातभर निकलता रहा चल समारोह, अखाड़ों, झांकियों को किया गया सम्मानित
- प्रत्येक अखाड़े को नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने प्रदान की 11 हजार रुपए की राशि
Sumit Sharma
सीहोर। 10 दिनों तक चले गणेशोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी पर नगर में भव्य झांकियां निकाली गईं। झांकियों की शुरूआत रात करीब 10 से हुई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए विसर्जन घाट तक पहुंची। झांकियों के विसर्जन का सिलसिला सुबह तक चलता रहा। इस दौरान बारिश ने भी कुछ समय के लिए विघ्न डाला। हालांाकि बाद में नगर पालिका के अमले ने शहर के झांकी निकाले जाने वाले मार्ग पर व्यवस्था बनाई। इस दौरान नगर के विभिन्न अखाड़ों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। झांकियों का चल समारोह देखने के लिए रातभर लोग सड़क किनारे डटे रहे। शहर के लीसा टाकीज चौराहे पर नगर पालिका द्वारा भव्य मंच बनाकर प्रत्येक झांकी को प्रोत्साहन राशि के अलावा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा प्रत्येक अखाड़ा संचालक को ग्यारह हजार रूपए की राशि भी प्रदान की गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल के कारण इस साल एक दर्जन अखाड़ों के कलाकारों ने अपने करतब दिखाए, वहीं अनेक झिलमिलाती झांकियों से सीहोर की वर्षों पुरानी परंपरा जीवंत हो उठी। चल समारोह में क्षेत्र के लोगों ने रातभर भारी संख्या में उपस्थित रहकर अखाड़े और झांकियों के प्रदर्शन को देखा। सुबह सात बजे तक झांकी लीसा टाकीज चौराहे पर पहुंची।
एक से बढ़कर एक झांकियों ने दिखाया उत्साह – झिलमिलाती झांकियां अलग-अलग जगहों से निकलकर नगर भ्रमण के लिए सड़कों पर उतरी। इससे पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। हर साल की तरह इस बार भी सड़क के दोनों ओर खेल-खिलौनों से सजी दुकानें और खाद्य सामग्री के स्टाल नजर आ रहे थे। दूर-दूर से आए लोग सड़क किनारे अपनी-अपनी जगह पर जमे हुए झांकियों को निहार रहे थे। झांकियों के साथ अखाड़े भी अपना करतब दिखा रहे थे। झांकियों ने एक बार फिर सीहोर की परंपरा को जीवंत कर दिया और इंदौर की तर्ज पर झांकियों का कारवां सड़क पर नजर आया। इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता सन्नी महाजन, विपिन सास्ता, अर्जुन राठौर, अजय पाल, सत्यनारायण वारिया, प्रदीप गौतम, दीलिप राठौर, कमलेश राठौर, मांगीलाल मालवीय, लोकेन्द्र वर्मा, राहुल राय सहित परिषद के पार्षदों के अलावा नगर पालिका का स्टाफ आदि उपस्थित रहा।
14 अखाड़ों व एक दर्जन झांकियों को देखने उमड़ा जनसैलाब – परंपरागत रूप से निकलने वाला अनंत चतुर्दशी चल समारोह इस वर्ष भी अपनी गरिमा अनुरूप नगर में निकाला गया। इसमें 14 अखाड़ों के जाबाज कलाकारों ने हैरतंगेज करतब दिखाए एवं एक दर्जन झिलमिलाती झांकियों को देखने जनसैलाब उमड़ा। स्थानीय कोतवाली चौराहे के निकट हिन्दू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह में शामिल अखाड़ों के उस्ताद, खलिफाओं व झांकियों के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष दीक्षित, भाजपा नेता पंकज गुप्ता, कथा वाचक पं. शैलेश तिवारी, पार्षद लोकेन्द्र वर्मा, डॉ. गगन नामदेव, कमलेश अग्रवाल, राजु कौशल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, राजेन्द्र नागर, पुरुषोत्तम मीणा ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया।