Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

नशे के खिलाफ मातृशक्ति का ‘रणचंडी’ अवतार, गांव-गांव गूंजी नशामुक्त पंचायत की आवाज

भैरूंदा और रेहटी में महिलाओं ने घेरे थाने, अवैध शराब और गांजा माफियाओं को खदेडऩे के लिए दिया अल्टीमेटम

सीहोर। जिले के अंचलों में पैर पसार चुका नशे का अवैध कारोबार अब आमजन के लिए नासूर बन गया है। स्थिति यह है कि गांव-गांव की किराना दुकानों तक में नशीले पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अब जिले की मातृशक्ति ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार और बुधवार को जिले की रेहटी और भैरूंदा तहसील के विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने सडक़ों पर उतरकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि नशा बंद नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगी।
सोयत की महिलाओं ने तहसील कार्यालय में दी दस्तक
रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत में नशे के कारोबार को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। सरपंच हरिओम इवने और पूर्व सरपंच रामकृष्ण यदुवंशी के नेतृत्व में गांव की दर्जनों महिलाएं तहसील कार्यालय और थाने पहुंचीं। महिलाओं ने तहसीलदार युगविजय सिंह यादव और थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव में अवैध शराब और गांजे की बिक्री ने सुख-चैन छीन लिया है।

महिलाओं का दर्द
नशे के कारण घरों में आए दिन झगड़े और मारपीट हो रही है। युवा पीढ़ी गर्त में जा रही है। लोग नशा करके सार्वजनिक स्थानों पर गालियां बकते हैं, जिससे महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।
राला, अकावलिया और चींटीखेड़ा में ‘डायरी सिस्टम’
इधर भैरूंदा क्षेत्र में भी हालात चिंताजनक हैं। ग्राम पंचायत राला की महिला सरपंच ममता प्रदीप बजाज के नेतृत्व में राला, अकावलिया और चींटीखेड़ा की महिलाओं ने थाने का घेराव किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांवों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर ‘डायरी सिस्टम’ ‘उधारी और अवैध टोकन’ के जरिए शराब बेची जा रही है।

आर्थिक परेशानी
सरपंच ममता बजाज ने कहा कि मजदूरी और खेती की कमाई शराब की भेंट चढ़ रही है। बच्चों की शिक्षा और इलाज के पैसे नशे में बर्बाद हो रहे हैं। माफिया बेखौफ हैं, लेकिन अब महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी।
होगी सख्त कार्रवाई
– महिलाओं के कड़े तेवर देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए हैं। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने कहा कि महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही चिन्हित स्थानों पर दबिश दी जाएगी।
– भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। महिलाओं द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गश्त बढ़ाई जाएगी।
नशा बंद नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह केवल एक शिकायत नहीं, बल्कि उनके अस्तित्व की लड़ाई है। यदि प्रशासन ने जल्द ही अवैध शराब और गांजे के अड्डों को स्थायी रूप से बंद नहीं किया तो वे ब्लॉक स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक उग्र आंदोलन और चक्काजाम करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button