
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस समय ‘रौद्ररूप’ देखने को मिल रहा है। वे अपने दौरों के दौरान जहां औचक निरीक्षण करके कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं तो वहीं ईमानदारी से काम करने वालों की पीठ थपाथपा रहे हैं तो वहीं गड़बड़ी करने वालों को निलंबित कर रहे हैं। ऐसा ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रौद्ररूप उनकी बुदनी विधानसभा के दौरे में भी देखने को मिला। मुख्यमंत्री बुदनी विधानसभा के ग्राम ससली पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह भाटी के स्वर्गीय पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित तो वहीं छीपानेर पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए एवं कार्यों की समय-सीमा तय कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कर्मचारी ईमानदारी से काम करेंगे उनको कंधे पर बैठाउंगा, लेकिन गड़बड़ी करने वालों को घर बिठाकर दूसरे लोगों को नौकरी देंगे।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद एससीएस जल संसाधन एसएन मिश्रा को निर्देश दिए कि सभी काम 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लें और टेस्टिंग आदि कर 5 हजार 70 हेक्टेयर में सिंचाई प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन और नहरों की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो। उल्लेखनीय है कि इस योजना के प्रारंभ होने पर सीहोर और देवास जिले के 69 गांवों के खेतों को सिंचाई का पानी मिलने लगेगा।
मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है छीपानेर पुल, दो जिले आपस में मिलेंगे-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छीपानेर पुल का निर्माण थोड़ा देरी से हुआ है, लेकिन यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इससे सीहोर और हरदा जिला मिलेगा। छोटी छिपानेर एवं बड़ी छिपानेर का मिलन होगा। उन्होंने शीघ्र ही पुल के उद्घाटन की भी बात कही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि दिसंबर माह के अंत तक पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि छोटी छीपानेर से नर्मदा नदी पुल तक 6.41 करोड़ रुपए लागत से 3 किलोमीटर लंबा पहुंच मार्ग निर्मित किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने बताया कि इस मार्ग का निर्माण इसी दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस मार्ग के बन जाने से हरदा से भोपाल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर कम हो जाएगी और हरदा जिले के निवासियों को काफी सुविधा होगी।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान का किया औचक निरीक्षण-
मुख्यमंत्री ने छीपानेर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राशन दुकान के नियमित खुलने तथा स्टॉक पंजी संधारण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राशन दुकान में रखे राशन का वजन कराकर निर्धारित मात्रा में होना सुनिश्चित किया तथा राशन की गुणवत्ता देखी। मुख्यमंत्री ने राशन दुकान पर राशन लेने आए हितग्राहियों से जानकारी ली कि राशन दुकान समय पर खुलती है या नहीं और सभी को राशन समय पर मिलता है या नहीं। हितग्राहियों ने समय पर राशन मिलने की बात कही और बताया कि राशन के संबंध में उन्हें शिकायत नहीं है।
मतदाताओं के नाम जोड़ने के भी निर्देश-
मुख्यमंत्री ने छीपानेर के नागरिकों से चर्चा कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे। साथ ही जिन मतदान केन्द्रों की प्रगति कम है, वहां कोटवारों द्वारा मुनादी कराकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदाता सूची में जोड़े जाएं।
महाविद्यालय, छात्रों और अध्यापकों से की चर्चा-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज में शासकीय महाविद्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय स्टाफ द्वारा अपने प्रयासों से टीवी कम्प्यूटर लगाने की सराहना भी की। उन्होंने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की मांग पर अगले शिक्षण सत्र से एमकॉम की क्लास शुरू कराने के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही अध्यापकों को अच्छे से पढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने बिल्डिंग के रख-रखाव के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा, राजेन्द्र सिंह राजपूत़, रामपाल सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। साथ ही मौके पर भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया, आईजी इरशाद वली, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।