
सीहोर। शासकीय महाविद्यालय रेहटी द्वारा उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कॉलेज की विशेष टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों और ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भविष्य की पढ़ाई और कॉलेज प्रवेश की बारीकियों से अवगत कराया गया।
कॉलेज चलो अभियान समिति के सदस्यों ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बायां, शासकीय स्कूल बायां नीनौर और जहाजपुर सहित ग्राम पंचायत बायां का दौरा किया। टीम ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए बताया कि 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया क्या होती है और ऑनलाइन पंजीयन कैसे कराया जाता है।
योजनाओं की दी जानकारी
समिति ने विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालय रेहटी में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही कॉलेज में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं जैसे स्मार्ट क्लास, ई.लाइब्रेरी, सुसज्जित प्रयोगशाला, खेल-कूद की सुविधाएं और राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया। विद्यार्थियों को शासन द्वारा मिलने वाली विभिन्न छात्रवृत्ति और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई ताकि वे बिना किसी आर्थिक बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
‘आओ जानें महाविद्यालय’ के लिए दिया आमंत्रण
विद्यार्थियों के मन से कॉलेज के प्रति झिझक दूर करने के लिए टीम ने आओ जानें महाविद्यालय कार्यक्रम के तहत 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को रेहटी कॉलेज भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। छात्र कॉलेज आकर वहां की सुविधाओं और माहौल को करीब से देख सकेंगे। इस अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मनोज वर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. मनमोहन द्विवेदी, प्रभारी सौम्या राजपूत, सदस्य अरूण सगवालिया और पूनम मालवीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।