रेहटी तहसील के राजस्व परिवार ने दी आगजनी के प्रभावित परिवारों को गैस टंकी और चूल्हा

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील के पटवारियों द्वारा पिछले दिनों ग्राम सेमलपानी में हुई आगजनी की घटना के प्रभावित परिवारों को गैस टंकी एवं चूल्हा भेंट किया गया है। रेहटी तहसील के ग्राम सेमल पानी में 20 अप्रैल को आगजनी की घटना हुई थी। इसमें गांव के कई परिवारों के मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। लोगों की पूरी गृहस्थी उजड़ गई। इसके बाद राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों ने इन प्रभावितों की मदद का बीड़ा उठाया और तत्काल कई प्रकार की राहत सामग्री सहित अन्य सामान एकत्रित करके प्रभावितों की मदद की। अब बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन एवं रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया एवं नायब तहसीलदार युगविजय सिंह यादव के नेतृत्व में तहसील के पटवारियों द्वारा आगजनी के प्रभावितों को गैस टंकी एवं चूल्हा उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे अपने लिए भोजन तैयार कर सकें।