सीहोर के आसमान पर दिखेगी 1857 की क्रांति, शहीद स्थल पर 14 जनवरी को होगा भव्य लेजर शो

सीहोर। जिला मुख्यालय के इतिहास में मकर संक्रांति का पर्व इस बार बेहद खास और आधुनिक होने जा रहा है। आगामी 14 जनवरी बुधवार को सैकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित शहीद समाधि स्थल पर सीहोर क्रांति अमरवीर वंदन कार्यक्रम के तहत पहली बार भव्य लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इस शो के माध्यम से आसमान में रंग-बिरंगी किरणों के जरिए आजादी के परवानों की गौरवगाथा को जीवंत किया जाएगा।

दिल्ली की एक मशहूर इवेंट कंपनी इस शो को तैयार कर रही है। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि लेजर किरणों के माध्यम से आसमान में करीब 40 फीट की ऊंचाई पर सीहोर क्रांति पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी। आधुनिक लाइट और दमदार साउंड इफेक्ट्स के साथ जब 1857 के शहीदों का बलिदान आसमान पर उकेरा जाएगा तो वह शहरवासियों के लिए एक अद्भुत और गर्व भरा अनुभव होगा।
देशभक्ति गीतों से गूंजेगा समाधि स्थल
लेजर शो के साथ-साथ प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा देशभक्ति के गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। संगीत और तकनीक के इस अनूठे संगम के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा।

सपरिवार आने की अपील
आयोजन समिति ने सीहोर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए अपने परिवार और बच्चों के साथ शहीद समाधि स्थल जरूर पहुंचें। विशेषकर नई पीढ़ी के लिए यह अपनी मिट्टी के इतिहास को जानने का एक शानदार मौका होगा।


