फरार होने से पहले ही धरायी लुटेरी दुल्हन…

कपड़े के नाम पर 21 हजार, इलाज के नाम पर डेढ़ लाख ठगे, पांच गिरफ्तार

सीहोर। भैरुंदा पुलिस थाना क्षेत्र में झूठी शादी कराकर एक युवक से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दुल्हन, उसके कथित भाई-भाभी और दो दलालों ने मिलकर युवक से कुल 1,71000 की ठगी की। शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
भैरुंदा थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार 6 दिसंबर को फरियादी रामबाबू गुप्ता पिता स्व आनन्दी लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी शास्त्री कॉलोनी भैरुंदा द्वारा अपने साले सचिन गुप्ता के साथ थाना उपस्थित आकर आवेदन दिया, जिसके विवरण से पाया गया कि रानी उसके भैया कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुकेश, भाभी दिव्या, राधा उर्फ राजू बाई मीना दीदी व अनवर भाई द्वारा आवेदक के साले सचिन गुप्ता से रानी की झूठी शादी करा धोखाधड़ी कर 1 लाख 71 हजार रूपये ले लिये। आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन, शादी का सर्टिफिकेट, शपथ पत्र, शादी के फोटो, आनलाईन ट्रॉजेक्शन आदि की पड़ताल के बाद प्रकरण दर्ज किया है।
यह है ठगी की पूरी कहानी
फरियादी रामबाबू गुप्ता पिता स्व आनन्दी लाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी शास्त्री कलोनी भैरूंदा ने बताया कि मेरे साले सचिन गुप्ता पिता सुरेशचन्द गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी राला की शादी न होने से उसके लिये लडक़ी की तलाश कर रहा था। इस संबंध में मुझे अपने परिचित राजेश मालवीय के माध्यम से जानकारी मिली की अनवर निवासी विजबाड़ कन्नौद देवास शादियां कराता है, जिसका पता और मोचाईल नम्बर भी मुझे राजेश मालवीय ने दिये थे। मैंने माह अगस्त में अनबर भाई से संपर्क किया और उन्हें मैंने अपने साले की शादी के संबंध में फोटो मुझे भेजे थे पर वह मुझे अच्छी नहीं लगी तो मैंने कहा कि कोई अच्छी लडक़ी देखो, फिर मुझे अनवर ने बताया था कि उन्होंने एक दो लड़कियां पहचान की है, एक महिला जिनका नाम राधा बाई मीना उर्फ राजू बाई है। जिनसे मैंने करीब डेढ़ महिने पहले फोन पर संपर्क कर अपने साले की शादी कराने के संबंध में बात की, जिसके करीब 15 दिन बाद राधा दीदी से मेरी फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक लडक़ी है जिसका नाम रानी है वह मेरे साले से शादी करने के लिये तैयार है। जिसके राधा दीदी ने फोटो आधार कार्ड भी भेजे। राधा दीदी ने बताया कि रानी की पहली शादी आगरा उत्तर प्रदेश में हो गई थी जिसके पति की एक्सीडेन्ट में मृत्यु हो गई है। रानी के माता पिता कोटा राजस्थान के रहने वाले हैं जिनकी मृत्यु हो गई है। रानी के भैया भाभी श्यामपुर में रहते हैं। रानी वर्तमान में श्यामपुर में अपने भाई भाभी के साथ रखती है। फिर मैं, अनवर भाई व दीदी व उसकी भाभी दिव्या मिले। जिन्होंने हमें बताया कि रानी के भैया कृष्णकुमार शर्मा पीलूखेड़ी फेक्ट्री में काम भाई व दीदी तीनों 14 नवम्बर को श्यामपुर गये। जहाँ हमें रानी करते है और वह काम पर गये हैं। फिर हमने रानी व उसकी भाभी से बात की थी। फिर मुझे लडक़ी ठीक लगी तो मैंने रानी व उसकी भाभी से कहा कि हमें लडकी ठीक लग रही है एक बार आप हमारे साथ चलकर लडक़े व उसके घर को देख लो फिर आगे की बात करेंगे तो रानी ने कहा कि आप वीडियो कल पर ही दिखा दो, फिर मैंने अपने परिचित पवन निवासी राला को मोबाईल कर सचिन व रानी की वीडियो काल पर बात कराई थी और घर की एक वीडियो बनाकर पवन ने मुझे सेण्ड की थी, जो मैंने अनवर भाई के मोबाईल पर सेण्ड कर दी थी। फिर दिनांक 21 नवंबर को मैं व मेरा साला सचिन शादी कराने के लिये भोपाल गए, जहां अनवर भाई और राधा दीदी मिले, जिन्होंने कहा कि रानी के रिश्तेदार का एक्सीडेन्ट हो गया है इमरजेन्सी होने से वह लोग कोटा चले गये है उनके आने पर शादी कराते हैं। फिर 30 नवंबर को शाम को अनवर भाई ने कहा कि आप 01 दिसंबर को शादी कराने के लिये सचिन को लेकर इंदौर पहुंच जाइएगा, तब मैं एक दिसंबर को अपने साले सचिन को लेकर इंदौर गया, जहां आदेश्वर वैदिक संस्कार विवाद सेवा समिति इंदौर से हमने सचिन व रानी की शादी कराई। वहां राधा दीदी, अनवर भाई व सचिन के भैया भाभी मौजूद थे। शादी के सर्टिफिकेट, शपथ पत्र बनवाया और फोटो, वीडियो लिये।
शादी होने के बाद रानी के भैया भाभी व राधा दीदी ने हमसे कहा कि रानी को कुछ कपड़े व सामान दिलवा देंगे और हमसे 25 हजार रूपये की मांग की तो मैंने 21 हजार रूपये नगद जो मेरे पास रखे हुऐ थे वह दे दिये। उसके कुछ देर बाद राधा दीदी ने किसी से फोन पर बात की और हमसे कहा कि रानी के घर वाले गरीब है रानी के रिश्तेदार का एक्सीडेन्ट हो गया है। थोड़ा खर्चा होगा आप इलाज कसने के लिये अभी 50 हजार रूपये की मदद कर दे।
रिश्तेदार सीरियस हैं
फिर मुझे दीदी ने एक मोबाईल 8889540510 दिया जिस पर मैंने अपने बेटे आर्यन गुप्ता के फोन पे नम्बर 9425132024 से 50 हजार रूपये का ऑनलाईन सेण्ड किये ओर रानी को लेकर राला आ गया जहां 3 दिसंबर को रानी ने सचिन से कहा कि मेरे रिश्तेदार जिनका एक्सीडेन्ट हो गया था वह बहुत सिरियस है जिनके इलाज के लिये रूपये की जरूरत है आप हमें 1 लाख दे दो हम आपको बाद में दे देंगे।
इलाज में जरुरत है
फिर कुछ समय बाद रानी की भाभी दिव्या ने मुझे उसके मोबाईल नंबर 7471127175 से फोन किया ओर कहा कि हमारे रिश्तेदार को इलाज के लिये रूपये की जरूरत है। आप अभी 1 लाख रूपये दे दो हम बाद में समझ लेंगे, तब मैंने अपने बेटे आर्यन गुप्ता के फोन पे नम्बर 9425132024 से रानी की भाभी दिव्या द्वारा बताये मोबाईल नम्बर 7898377684 पर 50 हजार रूपये का ऑनलाईन ट्रजेक्शन किया।
रात करीब 10.30 बजे रानी ने मेरी पनि सारिका से कहा कि मेरे पीरिड्स शुरू हो गये है पेड लाकर दे दो तो मेरी पत्नि ने उसे पेड लाकर दे दिये। उसके बाद 4 दिसंबर को फिर से दिव्या भाभी का काल आया और मुझसे कहा कि आप 50 हजार रूपये और डाल दिजिये अब तो हम रिश्तेदार बन गये हैं। हम आपके रूपये लोटा देंगे, तब मैने मदद स्वरूप 50 हजार रूपये आर्यन के फोन पे नम्बर से दिव्या भाभी के द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर 8769945618 पर सेण्ड कराये।
रानी को लेने आई दिव्या भाभी
5 दिसंबर को मुझे फिर से दिव्या भाभी का फोन आया जिसने मुझसे कहा कि मैं रानी को कल लेने आ रही हूं। फिर 6 दिसंबर को दिव्या भाभी राला आई और हमसे कहने लगी की में रानी को लेकर जा रही हैं। हमारे यहां भी पूजा पाठ होनी है तो मैंने कहा कि आप थोड़े दिन बाद ले जाना तब यह जिद करने लगी और रानी को साथ लेकर चली गई। फिर मुझे संदेह हुआ कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है।
इन पर एफआईआर दर्ज
पुलिस ने फरियादी रामबाबू गुप्ता की शिकायत पर पांचों आरोपी रानी (दुल्हन), दिव्या (कथित भाभी) निवासी श्यामपुर राधा उर्फ राजू बाई मीना दीदी (महिला दलाल), कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुकेश (कथित भाई), अनवर भाई (बिचौलिया) निवासी बिजवाड़ कन्नौद पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
जांच शुरू की है
एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि भैरुंदा थाने में फरियादी रामबाबू गुप्ता की और से एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके साले की शादी की, जिसमें उनसे किसी न किसी बहाने 1 लाख 71 हजार रुपए लिए गए। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version