
सीहोर। देवीधाम सलकनपुर में दर्शन कर लौट रही छात्राओं की स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एनआरआई कॉलेज की तीन छात्राएं घायल हो गई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है। स्कूटी सवार तीन छात्राएं मंदिर से दर्शन कर नीचे लौट रही थीं, तभी भैरव घाटी के पास उनकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे में स्कूटी चला रही नूपुर राठौर निवासी नर्मदापुरम को सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उनके साथ सवार प्रतिभा वामले को सिर में और नंदिनी महतो वर्षद्ध को हाथ पैर में चोट लगी है।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर कर दिया। फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है।