जितनी जल्दी शिकायतों का निराकरण होगा, उतनी जल्दी लोगों की समस्याओं का समाधान होगा
- टीएल बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की, आयुष्मान एवं संबल 2.0 के कार्ड बनाने में तेजी लाने के दिए निर्देश

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान आॅनलाइन, जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी शिकायतों का निराकरण होगा, उतनी जल्दी शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान होगा। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी विभाग की सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें, ताकि सीएम हेल्पलाइन में विभाग तथा जिले की रैंकिंग सबसे ऊपर हो।
जल जीवन मिशन के कार्यो की कलेक्टर ने की समीक्षा-
जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लक्षित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार ने जानकारी दी कि मार्च में 60, अप्रैल में 110 तथा जून में 122 पेयजल योजनाओं के तहत पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। कलेक्टर ने जल निगम की नीलकंठ, आष्टा, रानीपुरा योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का कार्य 15 अप्रैल 2023 तक पूरा कर जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
नवीन राशन दुकान खोलने के दिए निर्देश-
कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशन वितरित किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव के दिन 35 प्रतिशत राशन वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर भंडारण केन्द्रों से राशन का उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि राशन दुकानों के नवीनीकरण के प्राधिकार पत्र जारी किए जाए। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान विहीन पंचायतों में नवीन राशन दुकान खोलने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 200537 परिवारों के कुल 940574 सदस्यों को शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन वितरित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने की धान उपार्जन की समीक्षा-
धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जित धान का परिवहन एवं भंडारण समय पर किया जाए। उन्होंने किसानों को फसल का भुगतान भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 1245 किसानों को 19 करोड़ भुगतान किया जा चुका है। अभी तक 19 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है।
कलेक्टर ने जनपदवार तथा नगरीय निकायवार आयुष्मान भारत तथा संबल 2.0 के तहत हितग्राहियों के कार्ड बनाने की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं सीईओ को निकायवार एवं जनपदवार बैठक आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अमले को प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य देने तथा प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में अभी तक 856953 आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध 589261 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अब तक 267692 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाना शेष है। इन नागरिकों के कार्ड भी शीघ्र बनाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए। इसी प्रकार संबल 2.0 के कुल 33698 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 15159 के पंजीयन कर कार्ड जारी किए जा चुके हैं तथा 14000 आवेदन जांच के लिए लम्बित हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच कर संबल कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी प्रकरणों को निराकरण समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, राजस्व वसूली सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के साथ ही राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें और समय सीमा में उनका निराकरण करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित कराने के लिए एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारियों से भू-अधिकार के आवेदनों का शीघ्र निराकरण कराया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शेष बचे आवासों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत आवासों, जिनकी किश्त को 6 महीने हो गए है, उनका अधिकारी फील्ड पर जाकर निरीक्षण करें और उन्हें पोर्टल पर अपलोड कराए। उन्होंने सभी सीएमओ को आवासों की नियमित मॉनिटरिंग कर मकानों को शीघ्र जियो टैग कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत एक मार्च 2023 तक सभी आवास प्लस के मकान पूरे करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आगामी दिनों में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होंगे। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दिव्यांग हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।