‘जमीन हमारी है’ कहते रहे कब्जाधारी, जेसीबी के सामने हुई तीखी नोकझोंक

सीहोर। शनिवार को बुधनी के मुख्य मार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले को तीखी नोकझोंक और जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। कब्जाधारी परिवार लगातार चिल्लाता रहा कि जमीन हमारी है, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए निर्माणाधीन पक्के कब्जे को जेसीबी से ढहा दिया।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार ललित सोनी, एसडीओपी रवि शर्मा सहित भारी प्रशासनिक और पुलिस बल मौके पर मौजूद था। जैसे ही संयुक्त टीम ने खसरा नंबर 135/1 पर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर रहे माधव यादव के कब्जे को हटाना शुरू किया, उनके परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और कब्जाधारियों के बीच जमकर तीखी बहस और नोकझोंक हुई।

अतिरिक्त बल ने संभाला मोर्चा
प्रशासनिक अधिकारियों ने विरोध की स्थिति को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों से तुरंत अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया। महिला पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई, जिन्होंने जद्दोजहद कर विरोध कर रहे परिजनों को शांत किया। इसके बाद ही पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सका।

पीडब्ल्यूडी का दावा
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वार्ड नं. 9 निवासी माधव यादव द्वारा उनकी शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार ललित सोनी ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी की शिकायत पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए की गई है, जबकि माधव यादव अभी भी अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं और प्रशासन पर गलत कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि अवैध निर्माण रोकने के लिए पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे।



