Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा या नहीं, इसके लिए करवाया जा रहा सर्वे, कलेक्टर ने देखी स्थिति

सीहोर जिले की सभी पंचायतों में चल रहा है डोर-टू-डोर सर्वे

सीहोर। प्रदेश के साथ ही जिले में सभी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे, इसके लिए जिले में डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। बुधनी विधानसभा के ग्राम मोगरा, पांगरा, मकोड़िया सहित अन्य गांवों में चल रहे डोर-टू-डोर सर्वे कार्य का कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गांव के अनेक घरों में जाकर किए जा रहे सर्वे के संबंध में ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। इस सर्वे में ग्राम के प्रत्येक परिवार के हर एक सदस्य की जानकारी ली जा रही है। परिवारजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है और मिल रहा है तो कितनी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ऐसे सदस्य की जानकारी भी एकत्र की की जा रही है। जो हितग्राही पात्र हैं उन्हें कितनी योजनाओं का लाभ अभी तक मिला है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि पूरी गंभीरता से सर्वे कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी घर सर्वे से नहीं छूटे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, जनपद सीईओ देवेश सराठे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
पुनरीक्षण कार्य समय पर करने के बीएलओ को निर्देश दिए-
मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने रेहटी में बीएलओ की बैठक ली। श्री ठाकुर ने बीएलओ से वन-टू-वन चर्चा करते हुए पुनरीक्षण तथा आधार से वोटर आईडी लिंक करने संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि मतदाता सूची में 4 अहर्ता तारीख के आधार पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके अथवा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। पुनरीक्षण संबंधित जारी कार्यक्रम के अनुसार 24 अक्टूबर 2022 तक पुनरीक्षण पूर्व की कार्यवाही की जाएगी तथा 9 नवंबर को वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा एवं 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने तथा आपत्तियों के आवेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 26 दिसंबर 2022 तक आवेदन-पत्रों का निराकरण होगा और 5 जनवरी 2023 की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा। बैठक में एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल सिंह उइके सहित क्षेत्र के समस्त बीएलओ एवं अन्य अधिकरी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button