संविधान बदलने की बात बाबा साहब अंबेडकर का घोर अपमान : पूर्व विधायक रमेश सक्सेना

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार विवेक देवराय द्वारा लिखे गए लेख में भारतीय संविधान बदलने की बात की गई है। इसको लेकर पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश सक्सेना ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण वक्तव्य है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। क्योंकि संविधान रचियता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर देश और विदेश के बहुत ही काबिल व्यक्ति थे। भारतीय संविधान संविधान सभा में हर पक्ष पर बहुत मंथन के बाद समावेश किया गया है। भारत जैसे विशाल गणतंत्र के लिए संविधान आवश्यक है, बहुत ही सोच समझकर संविधान का निर्माण किया गया है। अब संविधान बदलने की जो बात हो रही है, यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है। कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि देश की एकता, अखंडता को विखंडित करने का कुतसित प्रयास किया जा रहा है। सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि संविधान बदलने की मंशा रखने वालों का विरोध करें, देश की एकता अखंडता के लिए संविधान बहुत जरूरी है, यह हमें आपस में जोडेÞ रखता है।