
रेहटी. वन विभाग की रेहटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 सागौन की सिल्ली ले जा रही एक पिकअप वाहन एमपी05एलए2298 को जप्त करने की कार्रवाई की है। इस दौरान एक आरोपी हरीश पंजाबी को भी पकड़ा गया है।
वन विभाग की रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गाड़ी जंगल से निकलकर सतराना रोड से निकलेगी। मुखबिर की सूचना के बाद टीम तैनात करके तलाशी के लिए लगाई गई। इस दौरान चकल्दी से सतराना के बीच में सर्चिंग की गई तो एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया। इसको रोककर जब जांच की गई तो इसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही 27 सागौन की सिल्लियां जप्त की गई हैं। इनकी कीमत करीब 34 हजार रुपए बताई जा रही है। पिकअप सहित जप्त सागौन की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन एवं उसमें रखी सागौन की सिल्लियों को जप्त कर रेंज कार्यालय में खड़ा करवा दिया है। बताया जा रहा है कि यह सागौन की सिल्लियां चकल्दी के जंगल से काटकर सतराना से नसरूल्लागंज की तरफ ले जाई जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने जप्त कर ली। इस कार्रवाई में वन विभाग के वन परिक्षेत्र रेहटी की अधिकारी रितु तिवारी के अलावा रघुवीर सिंह पंवार, महेंद्र मीना, दिनेश धुर्वे, प्रवीण कुमार, अजहर अली, अंकित कुमार, आनंद ठाकुर, राजू मालवीय, हरीश माहेश्वरी और राधेश्याम की अहम भूमिका रही।
वन विभाग कर रहा लगातार कार्रवाई-
वन परिक्षेत्र रेहटी द्वारा लगातार अवैध जंगल माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में गश्त करके अवैध माफियाओं की धड़-पकड़कर करके जंगलों को कटने से बचा रही है। यही कारण है कि लगातार अवैध जंगल माफिया वन विभाग के हत्थे चढ़ रहे हैं। यहां बता दें कि पिछले दिनों भी वन परिक्षेत्र रेहटी द्वारा कार्रवाई करके अवैध सागौन की लकड़ियां जप्त की गर्इं थीं। एक बार फिर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करके आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।