
रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी तहसील के दशहरा खेल मैदान पर चल रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल (पीएसएम) क्रिकेट टूर्नामेंट के महाकुंभ का रोमांच इस समय चरम पर है। 12 दिसंबर से शुरू हुए इस क्रिकेट के महाकुंभ में बुदनी विधानसभा की 16 टीमों के बीच में रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। प्रत्येक दिन तीन मैच खेले जा रहे हैं। प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मौके पर अंतरराष्टÑीय क्रिकेटर एवं भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इधर बुधवार को खेले गए मुकाबले में गोपालपुर जॉयंट्स ने पत्रकार इलेवन को बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बुदनी विधानसभा का रेहटी इस समय क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र बना हुआ है। दरअसल यहां पर प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में बुदनी विधानसभा की 16 टीमें आपस में मुकाबला कर रही हैं। इन मुकाबलों को देखने के लिए रेहटी तहसील के आसपास के क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों सहित बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ दशहरा खेल मैदान पर उमड़ रही है। हर दिन तीन मुकाबले कराए जा रहे हैं। बुधवार को दूसरा मैच गोपालपुर जॉयंट्स एवं पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया। पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया। मैदान पर बेटिंग करने उतरी टीम गोपालपुर जॉयंट्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 113 रनों का टारगेट दिया। जबाव में पत्रकार इलेवन 10 विकेट खोकर 27 रन ही बना पाई। गोपालपुर जॉयंट्स ने 85 रनों से मैच जीत लिया। गोपालपुर जॉयंट्स से 4 विकेट लेते हुए 25 रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी रूपेश शर्मा को मैन आॅफ द मैच चुना गया। इससे पहले 14 दिसंबर को पहला मैच भैरुंदा बुल्स एवं किंग्स इलेवन चकल्दी के बीच खेला गया। मैच के दौरान किंग्स इलेवन चकल्दी ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। मैदान पर बैटिंग करने उतरी टीम भैरूंदा बुल्स ने 10 ओवर में 10 विकेट खोकर 82 रनों का टारगेट दिया। जबाव में किंग्स इलेवन चकल्दी की पूरी टीम सिर्फ 40 रनों पर ही आॅलआउट हो गई। भैरूंदा बुल्स से 5 विकेट लेने वाले राकेश को मैन आॅफ द मैच प्रदान किया गया।
स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल जरूरी-
स्वस्थ तथा ऊजार्वान शरीर के साथ ही मस्तिष्क के विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों से हमेशा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन बनकर तैयार होता है, जो युवाओं की पूंजी होती है। प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए क्रिकेट का बड़ा मंच प्रदान किया गया है। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रेहटी में आयोजित किए जा रहे प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कही।
ये बने मैच के साक्षी-
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में हर दिन मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं। बुधवार को कार्तिकेय चौहान, प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सीहोर विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित आष्टा के भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजयुमो के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भी मैचों के साक्षी बने।