श्रीराम चरित मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत 

रेहटी। नगर के औषधि प्रसंस्करण केंद्र के सभागार में संत रमणानन्द जी की कृपा से जय माँ नर्मदा सेवा समिति द्वारा श्री रामचरित मानस चौपाई गायन प्रतियोगिता कराई गई। इसमें औषधि प्रसंस्करण केंद्र के प्रमुख वैध प्रेम नारायण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में नगर के कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और राम चरित मानस क़ी चौपाई को लय एवं ताल में सुन्दर ढंग से गाकर सुनाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार कुमारी महक चौहान मानव रचना पब्लिक स्कूल मालीबायां, द्वितीय पुरस्कार कु. प्रियांशी सेन ज्ञानदीप निकेतन पब्लिक स्कूल रेहटी व तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से हार्दिक नामदेव भारती विद्यालय मंदिर रेहटी व निवेद सेन ज्ञानदीप निकेतन पब्लिक स्कूल रेहटी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक क़ी भूमिका में अशोक गुप्ता एवं रमेश चौहान रहे। इसमें सुरेश यादव, अजब सिंह यादव एवं जीतेन्द्र चंद्रवंशी की भी सहभागिता रही।
Exit mobile version