सीहोर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने सण्डे का सुकून द्वारा किया जा रहा कार्य प्रशंसनीय: कलेक्टर

सीहोर। सीहोर नगर में टीम सण्डे का सुकून द्वारा लगातार शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। शहर के नदी चौराहे पर सण्डे का सुकून द्वारा सीमेंट-क्रांकीट से विशालकाय नाव बनाई गई है। इसमें अनेक पेड़-पौधे लगाए गए हैं। सण्डे का सुकून द्वारा तैयार की गई इस नाव का कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि व्यक्ति अपने सुकून के लिए संडे चुनता है, लेकिन टीम सण्डे का सुकून ने शहर को सण्डे देकर जो सुकून ढूँढा वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मैं मध्घ्यप्रदेश में हूं, लेकिन जैसा कार्य सण्डे का सुकून द्वारा किया जा रहा है, वह कहीं नहीं देखने को मिला। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा लगाए गए इन पेड़-पौधों को संजोकर रखा जाएगा।  टीम सण्डे का सुकून के अंकुर राठौर ने उनकी पूरी टीम के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया है, जिसके लिए वे निरंतर कार्य कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टीम सण्डे का सुकून द्वारा शहर में बच्चों के साथ आंगनबाड़ियो में, स्कूलों में, गरीब बच्चों के साथ उनका जन्मदिवस मनाया जाता है। साथ ही उन्हें उपहार आदि भी भेंट करते हैं। इसी के साथ सामाजिक कार्यों से भी टीम सण्डे का सुकून के सदस्य जुड़े रहते हैं।

Exit mobile version