
सीहोर। सीहोर नगर में टीम सण्डे का सुकून द्वारा लगातार शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। शहर के नदी चौराहे पर सण्डे का सुकून द्वारा सीमेंट-क्रांकीट से विशालकाय नाव बनाई गई है। इसमें अनेक पेड़-पौधे लगाए गए हैं। सण्डे का सुकून द्वारा तैयार की गई इस नाव का कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि व्यक्ति अपने