
सीहोर। जिले के इछावर में लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही थी। इसको लेकर एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पुलिस के जाल में ये चोर फंस भी गए। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना इछावर अंतर्गत सात नकबजनी की वारदात सहित एक एटीएम में चोरी हुई थी। पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 24 लाख का मशरूका बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमत 2 लाख रुपए एवं घटना में उपयोग किए गए औजार भी जप्त किए गए हैं।
इछावर क्षेत्र में लगातार हो रही थीं चोरियां –
दरअसल थाना इछावर क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार चोरी एवं नकबजनी की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें अज्ञात आरोपियों द्वारा रात्रि में घरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी की गई। थाना इछावर अंतर्गत हो रही लगातार चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी भैरूंदा रोशन जैन के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीमों ने इस आपराधिक गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही दो सोनी (स्वर्णाभूषण व्यवसायी), जो चोरी का सामान खरीदते थे, उन्हें भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
इन्होंने कराई थी चोरी की रिपोर्ट दर्ज-
ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक-
दिनांक 26 जुलाई 25 को हुई चोरी की घटना में तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों की पहचान की गई। संदेही नीरज उर्फ ललवा वर्मा आयु 22 वर्ष निवासी पांगरा खाती इछावर, अंकुर वर्मा आयु 20 वर्ष निवासी लोटनबड़ इछावर, गोलू उर्फ अभिषेक वर्मा आयु 25 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा इछावर से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य घटनाओं में भी चोरी करना स्वीकार किया। चोरी का सामान इछावर के दो व्यापारी पियूष उर्फ गब्बर सोनी आयु 25 वर्ष निवासी होली टेकरा इछावर एवं सुमित सोनी आयु 22 वर्ष निवासी होली टेकरा इछावर को बेचना बताया गया, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों एवं व्यापारियों के कब्जे से सोना लगभग 12 तोला, चांदी करीब 2.50 किलोग्राम, नगदी 9 लाख 5 हजार, 2 मोटरसाइकिल कीमत करीब 2 लाख सहित कुल सामान 26 लाख 5 हजार रूपए का जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में उपयोग किया हथौड़ा, एटीएम तोड़ने में उपयोग की गई लोहे की टामी भी जप्त की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी पंकज वाडेकर, उनि मेहताप वासगे, सउनि खुशीलाल, राजेश तिवारी, विक्रम सिंह रघुवंशी, अमित चौहान, ओमप्रकाश वर्मा, अनूप विश्वकर्मा, चंद्रकिशोर टिकारे, कपिल मेवाड़ा, बालू सिंह, महेन्द्र सैनिक, विक्रम सिंह एवं साइबर सेल शाखा सीहोर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।