महंगे शौक पूरे करने के लिए शुरू की चोरियां, पुलिस के हत्थे चढ़े

भैरूंदा। अपने महंगे शौक पुरे करनेे के लिए चोरियां शुरू की। दो मोटरसाइकिलें चुराई, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। भैरूंदा पुलिस ने एक आरोपी कोे पकड़कर उनके पास से दो मोटरसाइकिल जप्त की है। एक अन्य बाल आरोेपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अवैध गतिविधियों, चोरियों की रोकथाम व आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। भैरूंदा पुलिस ने भी आरोपी कपिल पिता दिनेश शर्मा उम्र 21 साल गुड़ बाजार भैरूंदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया। अन्य एक बाल अपराधी की तलाश पतारसी की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की गई तोे उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने चोरी के मश्रुका दो मोटरसाइकिल डिस्कवर दोनों मोटरसाइकिल की कुल कीमत 60 हजार रूपए है, जप्त की है। दिनांक 27 मार्च 23 को फरियादी सुरेंद्र पवार पिता रामनिवास पवार निवासी खरसानिया की मोटरसाइकिल डिस्कवर देसी कलारी के सामने से अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। दूसरी घटना दिनांक 9 अप्रैल 23 को फरियादी अंकित अग्रवाल के मकान गुड़ बाजार के बाहर से रात अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। फरियादीगण की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में एएसपी गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों आदि में आरोपीगण की तलाश पतारसी की गई। सीसीटव्ही कैमरों व पुलिस के गुप्त सुत्रों द्वारा घटना दिनांक समय को संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति पाई जाने पर संदिग्धों से पूछताछ की। आरोपी कपिल पिता दिनेश शर्मा उम्र 21 साल निवासी गुड बाजार भारूंदा एवं उसके एक साथी (बाल अपचारी) द्वारा अपने निजी शौकों को पूरा करने पैसों की लालच में घटना करना स्वीकार किया तथा घटना में चोरी गया मश्रुका उक्त आरोपी के द्वारा पेश किया गया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम-
आरोपियोें ने पैसों की लालच व अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल अपने साथी बाल अपचारी के साथ मिलकर गुड़ बाजार में रात के समय चोरी की। आरोपी कपिल पिता दिनेश शर्मा उम्र 21 साल निवासी गुड़ बाजार भैरूंदा ने अपने साथी के साथ मिलकर गुड़ बाजार के पास नए बन रहे मकान से रात के समय चोरी की। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक कंचन सिंह ठाकुर, सउनि भवानी शंकर सिकरवार, आनंद गुर्जर, दीपक जाटव, राजीव मरापो का सराहनीय काम रहा है।