चारों तरफ सुरक्षा का साया, फिर भी सलकनपुर मंदिर के खजाने का सफाया
मंदिर समिति का अनुमान 6 बोरियां हुई चोरी, सोना-चांदी नहीं ले गए चोर, लेकिन पुलिस नहीं बता पा रही चोरी गए सामान का अंदाजा

सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले का सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर 24 घंटे सुरक्षा के साये में रहता है। यहां पर एसएएफ की परमानेंट चार-एक की टुकड़ी तैनात रहती है। चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए हैं। सलकनपुर में मध्यप्रदेश की सबसे हाईटैक पुलिस चौकी एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके बाद भी दो नकाबपोश चोरों ने सारे सिस्टम को धत्ता बताते हुए सलकनपुर मंदिर के खजाने पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दो नकाबपोश चोर सुरक्षा के बीच में से सलकनपुर मंदिर के स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर नोटों से भरी बोरियों की चोरी कर ले गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया जा रहा है कि चोर 6 बोरियों की चोरी करके ले गए हैं। हालांकि चोर दो बोरियां नोटों की सलकनपुर में ही छोड़कर 4 बोरियां लेकर भागे हैं। इस मामले में सुरक्षा में तैनात एसएएफ के सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही बताकर पांच सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।
ऐसे लगा चोरी का पता-
चोरी की घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे की है और इसका पता सुबह 4 बजे उस समय चला, जब मंदिर के पुजारी आरती की तैयारियों के लिए मंदिर में पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने स्ट्रांग रूम का ताला टूटा देखा। उसके बाद उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सचिव आरके दुबे को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सलकनपुर पहुंचे। चोरी की घटना के बाद कई सवाल उठाए जा रहे हैं। जब मंदिर में 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा जवान तैनात रहते हैं, मंदिर के चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए हैं तो फिर चोर अपने मंसूबों में कामयाब कैसे हो गए? मंदिर समिति द्वारा बताया जा रहा है कि चोर करीब 10 लाख रुपए चुरा कर ले गए हैं। स्ट्रांग रूम में सोना-चांदी सहित अन्य कीमती सामान भी रखा हुआ था, लेकिन उनकी चोरी होने की बात को नकारा जा रहा है। चोरी की घटना के बाद डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। चोरों का पता लगाने के लिए जिलेभर में चारों तरफ धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर सहित रेहटी, बुदनी, नसरूल्लागंज, शाहगंज के थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने सलकनपुर में ही डेरा डाल रखा है। सीसीटीव्ही फुटेज में दो नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं।
ये रहा चोरी का पूरा घटनाक्रम-
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोर मंदिर के पीछे भक्तों के लिए बनी रैलिंग को कूदकर व्हीआईपी गैलरी में पहुंचे। यहां से वे व्हीआईपी गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे। इसके बाद उन्होंने एक रॉड से स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा। स्ट्रांग रूम में प्रवेश किया और नोटों से भरी बोरियों को उठाकर वहां से निकले। उन्होंने बाहर निकलने के लिए देवी दर्शन के लिए प्रवेश करने वाला रास्ता चुना। वहां पर भी ताला था। ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो उन्होंने नोटों से भरी एक बोरी को वहीं पर छोड़ दिया और शेष बोरियां लेकर वे दूसरे रास्ते से बाहर निकले। इस दौरान वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने मातारानी के सामने शीश भी झुकाया। हालांकि इस दौरान उनके पैरों में जूते दिखाई दे रहे हैं। नकाबपोश चोरों ने चोरी करने के बाद भागने के लिए जंगल में बने पगडंडी के रास्ते को चुना। यह रास्ता रोप-वे के पीछे से निकलता है। चोरों ने यहां पर भी एक नोटों से भरी बोरी को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चोर 4 बोरियां नोटों से भरी लेकर जंगल के रास्ते भागे हैं।
स्ट्रांग रूम में नकदी के अलावा सोना-चांदी भी था-
सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी के पास बने स्ट्रांग रूम में बड़ी संख्या में नकदी रखी हुई है। इसके अलावा यहां पर सोना-चांदी के जेबर भी बड़ी संख्या में रखे हुए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि सोना-चांदी के जेबरों को गलाने का कार्य भी यहां पर चल रहा था। इसके अलावा अन्य कीमती सामान भी स्ट्रांग रूम में रखा हुआ था। नकाबपोश चोरों ने नकदी से भरी बोरियां ही उठाई और सोना-चांदी के जेबरों सहित अन्य कीमती सामान को सुरक्षित बताया जा रहा है।
लाखों-करोड़ों रुपए की आती है नकदी-
सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम में हर वर्ष लाखों-करोड़ों रुपए की नकदी एवं सोना-चांदी के जेवरात आते हैं। यह नकदी यहां आने वाले भक्त चढ़ाते हैं। इसके अलावा विदेशों से भी मंदिर समिति के पास चंदा आता है। नकदी एवं सोना-चांदी के जेवरात मंदिर में बने स्ट्रांग रूम में रखा जाता है। इसके बाद इनकी गिनती का कार्य भी यहीं पर होता है। नोटों की गिनती मंदिर समिति के पदाधिकारियों की निगरानी में की जाती है। नकदी की गिनती भी सीसीटीव्ही कैमरे में करना बताया जा रहा है। हालांकि पिछले कुछ समय से नकदी की गिनती नहीं हो पाई थी, इसलिए इन्हें बोरियों में भरकर रखा गया था।
लगे हैं कुछ सुराख हाथ-
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को चोरी की वारदात के कुछ सुराख भी हाथ लगे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस टीम को चोरी के समय चोरों के मोबाइल की कुछ डिटेल्स पता चली है। इससे पुलिस टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सलकनपुर स्थित कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीव्ही के फुटेज खंगाले हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के पेट्रोल पंप, वेयर हाउसों में लगे सीसीटीव्ही के कैमरों के फुटेज भी पुलिस टीम ने देखे हैं। उसके आधार पर चोरों का पता लगाने की कवायद की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि दो चोरों के अलावा भी क्या इनके साथी आसपास कहीं थे। पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी हुई है।
पांच सुरक्षकर्मी हुए सस्पेंड-
सलकनपुर में हुई चोरी की घटना के बाद जांच में सामने आया है कि सलकनपुर मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे एसएएफ के पांच जवानों की लापरवाही बताकर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। यहां पर एसएएफ की चार-एक की टुकड़ी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहती है, लेकिन उसके बाद भी चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो गए। हालांकि सलकनपुर में मध्यप्रदेश की सबसे हाईटैक पुलिस चौकी बनाई गई है। यहां पर महंगे-महंगे सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए गए हैं और उनका कंट्रोल रूम भी इस हाईटैक चोकी में ही रखा गया है, लेकिन इसके बाद भी चोरी की घटना हो गई।
चोरी पर राजनीति भी शुरू-
सलकनपुर में हुई चोरी की घटना के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चोरी की घटना पर लगातार तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि जन-जन की आस्था के केंद्र सलकनपुर धाम में जिस तरह से मंदिर में चढ़ाए धन की चोरी हो गई है, उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत कितनी खराब हो गई है और चोर-बदमाशों में कानून का कोई डर बचा नहीं है। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि यह सिर्फ चोरी का मामला नहीं है, बल्कि करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट करने का मामला है। अगर सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहने वाले हमारे श्रद्धा के केंद्र भी सुरक्षित नहीं है तो भाजपा सरकार आम आदमी को कैसे सुरक्षा मुहैया कराएगी? कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, उसके पूरे इंतजाम किए जाएं।
इनका कहना है-
दो नकाबपोश चोर मंदिर के स्ट्रांग रूम में घूसे और उन्होंने वहां से करीब 6 बोरियां नकदी की लेकर भागे हैं। दो बोरियां मिल गई हैं, जबकि 4 बोरियां लेकर वे भागे हैं। स्ट्रांग रूम में कुछ पुराने, कटे-पिटे नोटों की बोरियां भी भरी रखी हुर्इं थी और आशंका है कि चोरों ने उनमें से भी कुछ बोरियां उठाकर ले गए हैं। एक बोरी में दो से ढाई लाख रुपए की नकदी भराती है। इससे अनुमान लगाया गया है कि चोर करीब 8 से 10 लाख रुपए नकदी लेकर भागे हैं। चोरी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी दी गई। सूचना के बाद अधिकारी सलकनपुर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है। चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
– महेश उपाध्याय, अध्यक्ष, सलकनपुर मंदिर समिति
सलकनपुर मंदिर में चोरी की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थितियां देखी एवं पुलिस टीमें बनाकर जिलेभर में चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस को लगाया है। सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए हैं। इसमें दो नकाबपोश चोर हैं। इस घटना में एसएएफ के पांच जवानों को सस्पेंड किया गया है। उनकी लापरवाही सामने आई है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
– मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक, सीहोर