रेहटी वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगातार हो रहा टाईगर का मूवमेंट, संभलकर निकले,

रेहटी। सीहोर जिले के रेहटी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगलों में लगातार टाईगर सहित अन्य जंगली जानवरों का मूवमेंट है। अब ये जानवर सड़कों पर भी आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा रेहटी के बोरी-सेमरी के बीच में भी दिखाई दिया, जहां पिछले दिन मालीबायां निवासी भाजपा नेता प्रदीप पटैरिया अपने मित्रों के साथ भोपाल से आ रहे थे, तभी उन्हें सेमरी एवं बोरी के बीच में टाईगर दिखा। इस दौरान

टाईगर करीब पांच मिनट तक खड़ा रहा। प्रदीप पटैरिया से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि टाईगर को देखकर पहले तो थोड़ा का डर दिखा, लेकिन टाईगर से आमना-सामने होने के बाद में डर पूरी तरह से खत्म हो गया। एक तरफ टाईगर हमारी गाड़ी को देखता रहा तो हम लोग भी फोटो, वीडियो बनाते रहे। कुछ देर तक खड़े रहने के बाद वह जंगल की तरफ चला गया। इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी रितु तिवारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि सेमरी, बोरी, सलकनपुर के जंगलों में टाईगर का मूवमेंट लगातार हो रहा है। इसको लेकर एडवायजरी भी जारी की गई है। किसानों एवं ग्रामीणों से कहा गया है कि वे जंगल की तरफ जाएं तो सतर्कता के साथ जाएं। अपने को सुरक्षित रखें, ताकि जंगली जानवरों के हमलों से बच सकें। कोशिश करें कि महिलाओं एवं बच्चों को जंगल की तरफ न भेजें। यहां बता दें कि पिछले कुछ समय से सलकनपुर, बोरी, सेमरी सहित क्षेत्र में कई बार टाईगर का मूवमेंट सामने आया है। पिछले कुछ समय से सलकनपुर में भालू भी दिखाई दे रहा है। इसलिए यहां जाए तो सतर्कता के साथ जाएं, ताकि आप सुरक्षित रह सकें।