
सुमित शर्मा, सीहोर-रेहटी।
छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण इन कलाकारों की प्रतिभाएं सामने नहीं आ
सवाल : रेहटी में आडिशन लिया है। यहां के बच्चों में क्या सभावनाएं नजर आती हैं?
जबाव : देखिए, यह सही है कि छोटे शहरों के बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है और इसी कारण उनकी प्रतिभाएं सामने नहीं आ पाती है, निखर नहीं पाती है। इसके लिए अब मैंने छोटे शहरों में भी आॅडिशन शुरू किए हैं, ताकि यहां के बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म दे सकूं।
सवाल : रेहटी में कितने बच्चों का आडिशन लिया है?
जबाव : रेहटी में 100 से ज्यादा बच्चों का आॅडिशन लिया है और सभी बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। किसी में थोड़ी सी कम है तो किसी में थोड़ी सी ज्यादा। आॅडिशन के दौरान भी बच्चों ने एक से बढ़कर परफार्मेंस दी है। दरअसल यह सही है कि छोटी जगह के बच्चों में प्रतिभाएं तो खूब है, लेकिन कहीं न कहीं उनमें आत्मविश्वास की कमी दिखाई देती है, जिसके चलते कई बच्चे नर्वस भी हो जाते हैं, लेकिन ऐसे बच्चों को ही निखारना हमारा आॅडिशन का उद्देश्य भी है।
सवाल : आडिशन के दौरान रेहटी के कलाकारों में किस तरह की कमियां नजर आर्इं?
सवाल : अब आगे आपकी क्या तैयारियां हैं?
जबाव : अभी हमने रेहटी के कलाकारों का आॅडिशन लिया है। अब नसरूल्लागंज में भी आडिशन लेने जा रहे हैं और जल्द ही सीहोर में भी आडिशन की तैयारियां हैं। मैं खुद अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले एक वेबसीरीज की तैयारियां कर रहा हूं और जल्द ही इसकी शुरूआत भी होगी। मैं अपनी वेबसीरीज में शत-प्रतिशत स्थानीय कलाकारों को ही मौका दूंगा और इस वेबसीरीज की शूटिंग भी सीहोर जिले की ही लोकेशन पर की जाएगी। इससे स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म मिल सकेगा एवं हमारा सीहोर जिला भी देश-दुनिया के नक्शे पर दिखाई देगा।