हादसों से सबब नहीं, कलेक्टर का आदेश भी हवाहवाई, इछावर में दिखी गंभीर लापरवाही
- बाराखंबा देवपुर के करीब प्राचीन भाटिया देव पर उमड़े लोग, खुलेआम झरने में नहाए, छोटे-छोटे बच्चे भी डाल रहे जान जोखिम में

सीहोर। एक तरफ बारिश के दिनों में झरनों, तालाबों, बांधोें, नदियों सहित ऐसे स्थान जहां घटना-दुर्घटनाओं की संभावनाएं हैं उनको लेकर कलेक्टर बालागुरू के ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। दूसरी तरफ लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेश एवं इन घटनाओं से भी कोई सबब नहीं लिया जा रहा है। अब ऐसा ही लापरवाही का मामला इछावर में सामने आया है, जहां पर लोग खुलेआम एक झरने में नहाते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर बच्चे भी जान जोखिम में डालकर झरने में स्नान कर रहे हैं। दरअसल इछावर के समीप बाराखंबा देवपुर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर प्राचीन भाटिया देव स्थान है, जहां पर एक झरना भी है। यह बारिश के दिनों में जमकर बहता है। बारिश के दिनों में यहां पर लोग भी पहुंचते हैं, लेकिन इस समय सीहोर में कलेक्टर बालागुरू के ने ऐसे स्थानों पर जाने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है, लेकिन इछावर में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। यहां पर न तो कोई कर्मचारी तैनात है और न ही लोगों की आवाजाही पर कोई रोक लगाई गई है। ऐसे में एक बड़े हादसे का और इंतजार किया जा रहा है। यहां बता दें कि पिछले 15 दिनों में सीहोर जिले में तीन बड़े-बड़े हादसे हो चुके हैं और इनमें कई लोग जान भी गवां चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी इछावर में प्रशासन द्वारा गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। इछावर एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि यदि ऐसी स्थिति है तो इसको दिखवाते हैं एवं आगामी दिनों में ऐसे स्थानों पर भी पुलिस टीम तैनात करेंगे, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।