
सीहोर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा की बुधनी विधानसभा में ही यूरिया सहित अन्य खाद की किल्लत बनी हुई है। इतना ही नहीं यहां पर व्यापारियों द्वारा यूरिया की कालाबाजारी भी की जा रही है। एक तरफ खाद की किल्लत है तो दूसरी तरफ किसानों को व्यापारियों के हाथों जिल्लत भी झेलनी पड़ रही है। बुधनी विधानसभा के लाड़कुई, भैरूंदा में अमानक बीज भी बेचा जा रहा है तो वहीं खाद की किल्लत भी बनी हुई है। अब इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाला है। वे निगरानी में दुकानों से खाद बंटवा रहे हैं। इधर लाड़कुई में व्यापारी द्वारा खाद की कीमतें ज्यादा लेकर खाद देने के बाद किसानों ने चक्काजाम कर दिया तो वहीं उन्होंने व्यापारी द्वारा बदसलूकी का भी आरोप लगाया है। हालांकि बाद में अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और चक्काजाम भी खुलवाया।
पहले दिया अमानक बीज, अब ज्यादा कीमत पर खाद-
लगातार बारिश से गलने लगी किसानों की सोयाबीन-मक्का-
इधर पहले से परेशान किसानों की फसलें भी लगातार बारिश के कारण खराब होने लगी है। सोयाबीन और मक्का की फसल गलने लगी है। किसानों को फसलों में डालने के लिए इस समय यूरिया खाद की जरूरत है, लेकिन व्यापारियों द्वारा उन्हें ज्यादा कीमत पर खाद दिया जा रहा है। इधर सहकारी समितियों में खाद ही नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में किसान परेशान है। इधर जैन कृषि सेवा केंद्र लाड़कुई द्वारा मनमाने तरीके से बेचे जा रहे खाद एवं किसानों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर किसान स्वराज संगठन ने भैरूंदा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को एक ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि लाड़कुई में जैन कृषि सेवा केंद्र द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी कर किसानों को सरकारी मूल्य 266 से बजाए 300 से 350 रुपए तक लेकर यूरिया खाद बेचा जा रहा है।
अधिकारियों की निगरानी में दिया जा रहा है खाद : मदन सिंह रघुवंशी
इस संबंध में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्र में खाद की कमी है। जैन कृषि सेवा केन्द्र में 6 हजार बोरियां उपल्ब्ध है। प्रशासन की देखरेख में किसानों को यूरिया खाद का वितरण कराया जा रहा है। पटवारी, पुलिस और कृषि विभाग की उपस्थिति में खाद का वितरण कार्य चल रहा है। अमानक बीज पर कृषि विभाग द्वारा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।