त्यौहारों में ना हो घोषित-अघोषित विद्युत कटौती, नहीं तो कांग्रेस करेगी घेराव : पंकज शर्मा

सीहोर। बिजली कटौती को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से नवरात्रि, दशहरा से लेकर दीपावली तक घोषित-अघोषित बिजली कटौती नहीं करने की मांग की है। पंकज शर्मा ने कहा है कि इस साल अच्छी बारिश होने से प्रदेश के सभी डैम तथा जल स्त्रोत लबालब भरे हुए हैं और बिजली के उत्पादन के मुकाबले बिजली की मांग काफी कम है, जिससे प्रदेश के पास अभी सरप्लस बिजली है। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी ने मानसून सीजन से पहले भरी गर्मी में प्री मानसून मेंटेनेंस के नाम पर पहले ही काफी ज्यादा लोगों को परेशान किया था और दिन में तथा रात के समय कई-कई बार घोषित और अघोषित बिजली कटौती करके लोगों को अंधेरे और भारी गर्मी में रहने को विवश होना पड़ा था। पंकज शर्मा ने कहा कि इस हिसाब से देखा जाए तो विद्युत वितरण कंपनी पर्याप्त रूप से मेंटेनेंस भी कर चुकी है। पंकज शर्मा ने कहा कि इन सब परिस्थितियों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत कटौती का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में ये देखा गया है कि चाहे कितनी ही सरप्लस बिजली हो, विद्युत वितरण कंपनी त्यौहारी सीजन में जानबूझकर बिजली की कटौती करके आम जनता और व्यापारियों को परेशान करती है। नवरात्रि, दशहरा से लेकर दीपावली के महापर्व तक विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोई भी घोषित-अघोषित बिजली कटौती नहीं की जानी चाहिए और यदि ऐसा किया गया तो कांग्रेस पार्टी धर्मप्रेमी आम जनता और व्यापारियों के हित में उग्र आंदोलन करने को विवश होगी, साथ ही बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा। इसकी पूरी जवाबदारी बिजली कंपनी की होगी।