Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

मोदीजी जैसे प्रधानमंत्री न कभी था न कभी होगा : जसपाल सिंह अरोरा

मोदी राज : भारत उत्कर्ष के आठ वर्ष

जसपाल अरोरा, सीहोर
लोकतांत्रिक व्यवस्था में लगातार किसी लीडर को जनता द्वारा स्वीकारा जाना, उसकी कार्यशैली, उपलब्धि और लोकप्रियता का सच्चा प्रमाण है। चुनाव की अग्निपरीक्षा से गुजरते हुए हर बार विजयपथ पर सबसे आगे रहने वाला ही वास्तविक जननेता होता है। बीते आठ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जन-मन ने एक ऐसे जननेता के रूप में लोक मान्यता दी है, जिसके ऊपर उसे भरोसा है कि वह भारत की उन्नति के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष का कार्यकाल उनके संकल्प-सेवा की बेमिसाल गाथा है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, आत्माभिमान, सुरक्षा सहित सभी अध्याय निहित हैं।
सामरिक दृष्टि से पिछले आठ सालों में भारत की साख बढ़ी है। मोदी युग में देश ने आतंकवादियों को उनकी मांद में घुसकर जवाब देकर अपनी संप्रभुता को नई परिभाषा दी है। बालाकोट एयर स्ट्राइक हो, कैप्टन अभिनंदन की वापसी हो या फिर डोकलास में चीनी फौज को मुंहतोड़ जवाब, भारत के बदलते हुए तेवर को सारी दुनिया ने देखा और उसका सम्मान भी किया है। मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की कार्यशैली को नई धार मिली है तो देश में गुड गर्वर्नेंस के क्षेत्र में अद्वितीय मानदंड स्थापित हो रहे हैं। मोदी सरकार में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आॅनलाइन तंत्र खड़ा किया गया है।
मेरे द्वारा जिला पंचायत एवं नगर पालिका के अध्यक्षीय कार्यकाल में मुझे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई गई अनेकों महत्वपूर्ण जनहितैषी योजनाओं को आखरी पंक्ति में खडेÞ हर नागरिकों को इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाए जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तब के कार्यों की बात अलग थी, लेकिन अब जो आपके सानिध्य में जो कार्य और योजनाएं चलाई जा रही ही वो बहुत सराहनीय है।
मेरा सिख समाज के गणमान्य नागरिकों से भी आग्रह है कि हमारी सिख समाज का भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान बढ़ाया है। उन्होंने 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि सिख समाज से जुड़े लोग प्रधानमंत्री को 25 हजार आभार पत्र भेज उनका आभार व्यक्त करेंगे। सर्वविदित है कि सात दशक तक गरीबी उन्मूलन की खूब बातें हुईं, लेकिन गरीबों का जीवन बदलने में जिसने कालजयी भूमिका निभाई है, उसका नाम नरेन्द्र मोदी है। उदाहरण के तौर पर हर गरीब के लिए मकान बनाने का सपना देखना और उसे साकार करना, यह मोदी युग के आठ सालों में ही संभव हुआ है। आप किसी भी गांव से गुजरिए वहां बने हुए प्रधानमंत्री आवास की दीवारें गरीबों के मन की मुस्कान बयां करती हैं। इन्हीं शब्दों के साथ मैं जसपाल सिंह अरोरा (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) सभी देशवासियों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
(लेखक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष हैं।)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button