
आष्टा। 19 तारीख रविवार को सिविल हॉस्पिटल की 33 केवी केबिल लाइन बदली जाएगी। इस दौरान आष्टा शहर की बिजली सप्लाई सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। 33 केवी लाइन का परमिट होने के कारण संपूर्ण आष्टा शहर की सप्लाई बंद रहेगी। बिजली सप्लाई बंद होने के कारण न्यू बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, बड़ा बाजार, बुधवारा, नज़र गंज, नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, किला, लंगापुरा, कॉलोनी चौराहा, मालवीय नगर, विजय नगर, इंदिरा कॉलोनी, चंदननगर, आदर्श कॉलोनी, अंजनी नगर, मेवाड़ा कॉलोनी, शांति नगर, मुकाती एवेन्यू, अमन रेसिडेंसी संपूर्ण अलीपुर डोराबाद, पीली खदान, भोपाल रोड, बाईपास रोड, रॉयल कॉलोनी, डाबरी कॉलोनी,अटल कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी,एवं तहसील कार्यालय, कोर्ट परिसर, जनपद परिसर, नगर पालिका, थाना आष्टा, थाना पार्वती की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस शेड्यूल में आवश्यकतानुसार समय परिवर्तन किया जा सकता है।