सीहोर, रेहटी सहित सभी नगरीय निकायों का होगा मिनी स्वच्छता सर्वे
सीहोर। आगामी स्वच्छता सर्वेंक्षण को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों को जागरूक बनाने तथा स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर सीहोर, रेहटी सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में मिनी स्वच्छता सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है। स्वच्छता और सुंदरता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डों को 26 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकाय को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वार्ड एवं जोनवार अधिकारी-कर्मचारियों की समिति गठित की जाएगी। यह सर्वे दल के अधिकारी 24 जनवरी से 25 जनवरी तक सभी वार्डों में जाकर निर्धारित पैरामीटर के तहत स्वच्छता की रैंकिंग करेंगे। इस रैंकिंग के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्डों एवं नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह होंगे स्वच्छता के पैरामीटर-
स्वच्छता रैंकिंग के लिए पैरामीटर तय किए गए हैं और हर पैरामीटर के लिए अंक निर्धारित किए गए हैं। इन पैरामीटर्स में मुख्य सड़कें एवं गलियों की साफ-सफाई, नालियों की साफ-सफाई, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन एवं सूखा तथा गीला कचरा अलग-अलग रखने की स्थिति, सड़कों के डिवाइडर पर लगे पेड़ पौधे और साफ-सफाई, खाली प्लॉट की साफ-सफाई, वार्ड के सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों की साफ-सफाई तथा ओडीएफ के मानकों का पालन।
स्वच्छता अमले को किया जाएगा पुरस्कृत-
नगर तथा वार्ड की सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्वच्छता सेवकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें सफाईकर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक स्वच्छता अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी, जोन अधिकारी, जोन सहायक तथा वार्ड प्रभारी आदि को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया जाएगा।