इन बच्चों ने किया गांव में टॉप, जानिए कौन हैं ये होनहार विद्यार्थी

भैरूंदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाल ही जारी किए गए हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा परिणामों में ग्राम पंचायत सोयत के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि यहां के कोई भी छात्र-छात्राएं हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल की मैरिट सूची में स्थान नहीं बना पाए, लेकिन गांव के शासकीय हाईस्कूल एवं सनराईज स्कूल के इन होनहार विद्यार्थियों ने प्रथम, दूसरा एवं तीसरा स्थान पाकर गांव एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
हाईस्कूल का रहा बेहतर परिणाम-
शासकीय हाईस्कूल सोयत में 22 बच्चे थे। इनमें से नितिन यादव पिता नंदकिशोर यादव ने 68 प्रतिशत अंक लाकर गांव के स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह कुमारी सुहानी पंवार पिता दिनेश पवार ने 65 प्रतिशत एवं कुमारी निधि यादव पिता पदम सिंह यादव ने 64 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ये तीनों ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इनके अलावा अन्य विद्यार्थियों ने भी सेकंड एवं थर्ड डिवीजन के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।
इस स्कूल की छात्राओं ने भी मारी बाजी-
गांव में संचालित एक निजी सनराईज हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी संस्था, गांव एवं परिवार का नाम रोशन किया है। यहां पर पढ़ने वाली छात्रा रानी पंवार पिता सियाराम पंवार कक्षा 12वीं ने बायोलॉजी विषय में 83.4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह पायल माहेश्वरी पिता सुमित माहेश्वरी भी 12वीं में बायोलॉजी विषय में 83.2 प्रतिशत अंक दूसरे स्थान पर रहीं। आर्ट्स विषय में दीपिका पंवार पिता सुमेर सिंह पंवार एवं सलोनी परमार पिता दिनेश परमार दोनों ने 78.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा पास की है। इसी तरह कक्षा 10वीं तनवी यादव पिता रामखिलाड़ी यादव ने 77.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान, उत्तम यादव पिता बालाराम यादव ने 76.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान एवं पिंकी यादव पिता कन्हैयालाल यादव ने 75.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे नंबर के साथ हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा पास की है। इन सभी को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत भी किया है।