2022 में मार्केट में आने वाले है ये क्रेजी स्मार्टफोन्स
साल 2021 बस खत्म ही होने वाला है और अगले साल मार्केट में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। साल 2021 में ग्लोबल मार्केट में Google Pixel 6 और Apple iPhone 13 ने एंट्री ली है। आज हम आपको बता रहे हैं कि अगले साल 2022 में कौन-कौन से नए स्मार्टफोन दस्तक दे सकते हैं। अगले साल Samsung और Apple मार्केट में नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लेकर आ सकते हैं जो कि पहली छमाही में दस्तक दे सकते हैं।
Apple iPhone SE 3
मार्केट में Apple 2022 की पहली तिमाही में Apple iPhone SE 3 लॉन्च कर सकती है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस आईफोन में 5G सपोर्ट मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Apple A15 Bionic चिप पर काम करेगा। जबकि वर्तमान में मौजूद iPhone SE में Apple का पुराना A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। नई जनरेशन के iPhone SE में फेस आईडी भी दी जा सकती है।
Apple iPhone 14 Max
अगले साल फ्लैगशिप फोन की सूची में Apple iPhone 14 Max भी शामिल है। हालांकि, iPhone 13 कुछ ही महीनों पहले आया है, लेकिन आईफोन 14 की बात करना कोई जल्दबाजी भी नहीं होगी। फ्लैगशिप iPhone में बेहतरीन कैमरा, डिजाइन और स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलेगा। आईफोन 14 में 6.1 इंच डिस्प्ले और 6.7 इंच की डिस्प्ले साइज प्रदान किया जाएगा।
Samsung Galaxy S22 ultra
Samsung अगले साल Samsung Galaxy S22 Ultra को लेकर आ सकता है जो कि S-पेन को सपोर्ट करत सकता है। एक लीक से पता चला है कि Galaxy S22 Ultra में S-Pen के लिए स्टोरेज स्लॉट दिया जा सकता है। Galaxy S22 Ultra में सुपर पावरफुल कैमरा दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 FE
Samsung का बजट फ्रेंडली Samsung Galaxy S21 FE मार्केट में जनवरी में आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन सबसे पहले सिर्फ यूरोप में उपलब्ध होगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy S21 FE में 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि 2340*1080 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन अगले साल दस्तक दे सकता है जो कि नए कैमरा अपडेट के साथ आएगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।